16 जिलों में पांच तक चलेगा कोरोना टेस्ट का स्पेशल ड्राइव, प्रतिदिन 14124 जांच का लक्ष्य
झारखंड के 16 जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए शनिवार से स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है.
रांची : झारखंड के 16 जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए शनिवार से स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है. यह अभियान पांच सितंबर तक चलेगा. यह अभियान उन जिलों में शुरू किया गया है, जहां संक्रमितों और जांच की संख्या कम है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी जिलों के लिए जांच का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. 16 जिलों में प्रतिदिन 14124 लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आरटीपीसीआर से 6134, ट्रूनेट से 1890 और रैपिड एंटीजेन किट से 6100 लोगों की जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है.
आइये जानते हैं किस जिले को कितना लक्ष्य मिला
बोकारो – 531, 400, 150 चतरा- 268, 400, 80 देवघर- 384, 400, 120, धनबाद- 691, 350, 120 दुमका- 340, 400, 120 गढ़वा- 340, 400, 120, गिरिडीह- 629, 400, 120 गोड्डा- 338, 400, 120 गुमला- 264, 350, 100 हजारीबाग- 446, 400, 140 जामताड़ा- 203, 350, 80 पलामू- 498, 400, 120 रामगढ़- 244, 350, 120 साहेबगंज- 296, 400, 120 सरायकेला- 274, 350, 120 प. सिंहभूम- 387, 350, 140
posted by : sameer oraon