रामनवमी की शोभायात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़, जगह जगह किया गया स्वागत

जिले में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:21 PM
an image

लोहरदगा. जिले में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व में जुलूस निर्धारित समय पर निकाला गया. जहां बाजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महावीर झंडा से पूरा शहर पटा नजर आ रहा था. जुलूस में शामिल महिलाएं पारंपरिक हथियार के साथ चल रही थी. रामनवमी मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था किया था. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जवानों को मुस्तैद रखा गया था. पुलिस बल की तैनाती में महिला पुलिसकर्मियों को भी रखा गया था. मजिस्ट्रेट ड्यूटी स्थल पर तैनात थे. मेला को देखते हुए शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. विभिन्न चौक के पास ब्रैकेटिंग कर दिया गया था, ताकि बड़े वाहन का प्रवेश शहर में ना हो. रामनवमी जुलूस में केंद्रीय महावीर मंडल के पदाधिकारियों के साथ-साथ नियुक्त वॉलिंटियर्स जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे. पदाधिकारी जुलूस की निगरानी में लगे थे. जुलूस के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल थे. वरीय पदाधिकारी मॉनिटरिंग में लगे हुए थे .

Exit mobile version