Cyclone Tracker: चक्रवाती तूफान से तबाही! 24 और 25 अक्टूबर को झारखंड में मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में बनने वाले चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा झारखंड के मौसम में भी बदलाव की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी रांची समेत कई और जिलों में 23 अक्टूबर से मौसम में बदलाव नजर आएगा.

By Pritish Sahay | October 22, 2024 10:20 AM
an image

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी में एक नया तूफान बन रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 23 अक्टूबर तक यह पूर्ण रूप से तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह तूफान ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा. इसके कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड समेत कई और राज्यों में भी तूफान का असर दिख सकता है. IMD के मुताबिक इस दौरान 100 से 110 किमी प्रति घंटा से लेकर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है.

झारखंड में बदलेगा मौसम (Cyclone in Jharkhand)

बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में बनने वाले चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा झारखंड के मौसम में भी बदलाव की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी रांची समेत कई और जिलों में 23 अक्टूबर से मौसम में बदलाव नजर आएगा. विभाग ने कहा है कि कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में 24 और 25 अक्टूबर को बारिश पूरी संभावना है. तेज बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आएगी.

झारखंड में बढ़ेगी ठंड (Cold in Jharkhand)

मानसून की वापसी के बाद राजधानी रांची समेत कई जिलों में ठंड की दस्तक शुरू हो गई है. सुबह और शाम को तापमान में अंदर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में तूफान का खतरा है, इस दौरान बारिश की भी संभावना है. इसके बाद पूरे प्रदेश में सर्दी की दस्तक शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में इसके असर से झारखंड में 24 और 25 अक्तूबर को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान (Cyclone in Bay of Bengal)

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र सोमवार को और मजबूत हो गया और 23 अक्टूबर तक इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है जो ओडिशा के पुरी तथा पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा. आईएमडी ने अपने ताजा अपटेड में कहा है मौसम की यह प्रणाली अपनी गति जारी रखते हुए 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह के समय एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर सकती है. इस दौरान हवा की गति 100 से 110 किमी प्रति घंटा से लेकर 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

Also Read: Cyclone Tracker: चक्रवाती तूफान की दस्तक! 23 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

Exit mobile version