डोभा में मिले महिला के शव की हुई पहचान
डोभा में मिला था शव
नावाबाजार. सुखनदिया बरारी खुंटी सोत नदी से सटे डोभा में मिले शव की पहचान कर ली गयी है. शव की पहचान सोहदाग खुर्द गांव के काली प्रसाद गुप्ता की 38 वर्षीय पुत्री खुशबू देवी उर्फ शीला देवी के रूप में हुई है. वह अपने ससुराल पांडू थाना क्षेत्र के रतनाग गांव से 19 मार्च को निकली थी. जिसके बाद उसका मोबाइल बंद बता रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.