24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर सदर अस्पताल में जल्द होगी यह व्यवस्था, लोगों को होगा बड़ा फायदा

डीएस डॉ प्रभात रंजन ने केंद्र खोलने को लेकर जगह उपलब्ध करा दिया है, जिसे टेंडर लेने वाले व्यक्ति की ओर से मरम्मत कर केंद्र बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है.

देवघर सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की शुरुआत को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इसे लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी गेट के समीप औषधि केंद्र खाेले जाने के लिए कमरे की मरम्मत की जा रही है. जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून 2023 में निकाले टेंडर में एक व्यक्ति ने डेंटर डाला, जिसे दुकान खाेले जाने की स्वीकृति दी गयी है. विभाग के अनुसार, सिविल सर्जन की ओर से सदर अस्पताल में जनऔषधि केंद्र खाेले जाने को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक को पत्र भेज कर इसके लिए जगह चिन्हित कर उपलब्ध कराने को कहा गया था. डीएस डॉ प्रभात रंजन ने केंद्र खोलने को लेकर जगह उपलब्ध करा दिया है, जिसे टेंडर लेने वाले व्यक्ति की ओर से मरम्मत कर केंद्र बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके बाद दुकान खोलने का लाइसेंस लेंगे. वहींं डीएस ने कहा कि जल्द ही केंद्र खोला जायेगा, इसके बाद लोगों को कम कीमत पर दवा उपलब्ध हो सकेगी.

स्वास्थ्य कर्मियों को हर हाल में बायोमीट्रिक से उपस्थिति बनाने का निर्देश

देवघर सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल से लेकर सभी सीएचसी, पीएचसी व अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत स्थायी व संविदा पर कार्यरत चिकित्सक व सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी उपस्थिति बायोमीट्रिक पर दर्ज करने को कहा गया है. इसे लेकर सरकार के विशेष सचिव जय किशोर प्रसाद ने यह आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मी, आउटसोर्स के तहत कार्यरत कर्मी, एनएचएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी उपस्थिति बायोमीट्रिक पर दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

Also Read : देवघर : शादी की नीयत से अपहरण केस में आरोपी रिहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें