25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में ऑनलाइन गेम के नाम पर सट्टा लगाने वाला गिरफ्तार, देवघर में महिला के खाते से उड़ाये 3100 रुपये

गिरिडीह जिले में बेंगाबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेम के नाम पर सट्टा लगाने वाले को गिरफ्तार किया है. वहीं, देवघर में एक महिला के खाते से साइबर क्रिमिनल्स ने 3100 रुपये निकाल लिये. महिला ने आरोपी को गिरफ्तार करने और पैसा वापस दिलाने की साइबर पुलिस से मांग की है.

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में प्रतिबंधित साइट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन गेम के नाम पर सट्टा लगाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स को पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोपी सोनबाद गांव निवासी स्व मुरली मंडल का पुत्र अजित उर्फ लालू मंडल के खिलाफ थाना में कांड सं 181/23 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी के पास से चोरी का महंगा आईफोन भी बरामद हुआ है.

  • आरोपी के पास था चोरी का आइफोन, पुलिस ने किया जब्त

  • आईडी व पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन बेचा करता था

  • जीतने वाले युवकों को उपलब्ध कराता था नकद राशि

जीत-हार पर लोगों से वसूलता था कमीशन

अजीत मंडल के दो अन्य सहयोगी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. फरार आरोपियों की धर-पकड़ में बेंगाबाद पुलिस जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार अजित मंडल प्रतिबंधित क्लासिक ईएक्ससीएच 99 डॉट कॉम का आइडी पासवर्ड बनाकर स्थानीय व ऑनलाइन बेचने का काम कर रहा था. उक्त सर्वर का आईडी और पासवर्ड बेचकर बैटिंग, बॉलिंग व अन्य ऑप्शन से युवाओं को जोड़कर साइबर ठगी का धंधा लंबे समय से करता आ रहा था.

हजारों युवकों से रुपये लेकर बेटे आईडी-पासवर्ड

आईपीएल टूर्नामेंट में हजारों युवकों से रु लेकर आईडी और पासवर्ड बेचा था. इस धंधे में उसकी टीम सक्रिय थी, जो युवकों से राशि लेकर आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराता था. जीतने वाले युवकों को नकद राशि उपलब्ध कराता था. संबंधित हर सदस्य की जीत-हार पर निर्धारित कमीशन भी वसूलता था. उसके तार बेंगाबाद के अलावे अन्य जिलों तक फैले होने की भी जानकारी मिली है. बताया जाता है कि इस प्रतिबंधित साइट के जरिये अजीत ने काफी चल-अचल संपत्ति बना ली है. उसकी संपत्ति की कीमत आंकी जा रही है. इधर, फरार गिरिडीह के शुभम कुमार यादव और तोता साहू की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.

Also Read: सट्टा मटका की तरह ही झारखंड में लोकप्रिय है यह खेल, लाखों की लगती है बोली, दक्षिण भारत से मंगाये जाते हैं…

बैंक अधिकारी बनकर महिला के अकाउंट से 3100 रुपये की ठगी

इधर, देवघर नगर थाना क्षेत्र के पुरनदाहा मुहल्ला निवासी एक महिला ने फ्लैट किराये पर लगाने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. उक्त विज्ञापन को देख अज्ञात नंबर से साइबर अपराधी ने महिला को बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया और एक ऐप डाउनलोड कराकर उससे डिटेल्स जानने के बाद एकाउंट से 3100 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित महिला ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने साइबर थाना प्रभारी से आरोपित को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने पुलिस को बताया कि ओएलएक्स पर उसका विज्ञापन देख अज्ञात मोबाइल धारक ने शुक्रवार को उसके नंबर पर कॉल किया. कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआइ का अधिकारी बताते हुए हरियाणा के फरीदाबाद से बोलने की बात कही थी. उसने महिला को यह कहकर झांसा दिया कि उसका तबादला देवघर एसबीआइ में हुआ. यहां आने पर उसे किराये का फ्लैट चाहिए.

Also Read: साइबर क्राइम : ऑनलाइन लिंक बनाकर लोगों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख लोगों के मोबाइल नंबर मिले

इसके लिए अग्रिम देने का झांसा देकर महिला के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया और उसकी डिटेल्स जानकारी लेने के बाद महिला के एकाउंट से 3100 रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद महिला ने उक्त मोबाइल धारक को कॉल की, तो फोन रिसिव नहीं किया. इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ, तो शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें