16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज देवघर में, भाजपा की बैठक में होंगे शामिल

भाजपा की गोड्डा लोकसभा की बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय के अलावा गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे.

देवघर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को देवघर पहुंच रहे हैं. वे स्टेट प्लेन से 11 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से 11.10 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर दर्शन के लिए आयेंगे. 11.40 बजे तक बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 12 बजे जसीडीह स्थित एक्सक्लूसिव गार्डन में भाजपा की गोड्डा लोकसभा की बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान एक बजे तक बैठक में रहेंगे, उसके बाद वे 1.20 बजे पुन: देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और स्टेट प्लेन से दुमका रवाना होंगे. वे दुमका में भाजपा की दुमका लोकसभा की बैठक में शिरकत करने के बाद 3.40 बजे दुमका से ही स्टेट प्लेन से रायपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. भाजपा की गोड्डा लोकसभा की बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय के अलावा गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉ निशिकांत दुबे, गोड्डा लोकसभा प्रभारी गणेश मिश्रा, संयोजक अशोक भगत, सहसंयोजक विधायक अमित मंडल, विधायक नारायण दास समेत अन्य शिरकत करेंगे.


देवघर विधायक की अनुशंसा पर दिघरिया व कोतनियां जोरिया पर बनेंगे दो पुल

ग्रामीण विकास विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत विधायक नारायण दास की अनुशंसा पर दो पुल बनेंगे. दोनों पुल का निर्माण देवघर प्रखंड में होगा. इसमें बाबूडीह से दिघरिया राय टोला मुख्य पथ से हड़हड़िया जोरिया पर 1.82 करोड़ की लागत से हड़हड़िया जोरिया पर पुल बनेगा, जबकि दूसरा बघोड़ी से रोहिणी रोड में कोतनियां जोरिया पर 1.89 करोड़ की लागत से पुल बनेगा. विभाग के मुख्य अभियंता सुरेंद्र कुमार ने दुमका के अधीक्षण अभियंता को निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को कार्य आवंटित करते हुए एग्रीमेंट करने का निर्देश दिया है. साथ ही मटेरियल की गुणवत्ता की जांच के बाद ही निर्माण कार्य में मटेरियल प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. विधायक ने बताया कि कोतनिया जोरिया पर पुल बन जाने से सुजानी, घोरलास, बसतपुर सहित इस इलाके के आधे दर्जन गांवों के लोगों को रोहिणी जाने के लिए चिड़ियाखाना रेल फाटक नहीं जाना पड़ेगा. पुल के माध्यम से सीधे रोहिणी पहुंच जायेंगे. करीब तीन किलोमीटर की दूरी घट जायेगी. साथ ही हड़हड़िया जोरिया पर पुल बनने से ग्रामीणों को काफी सुविधा हो जायेगी. जल्द ही दोनों पुलों का शिलान्यास कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें