12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफा देने के मामले में देवघर एयरपोर्ट देश में 7वें स्थान पर, एक साल में 28 करोड़ का प्रॉफिट

देवघर एयरपोर्ट को एक साल के दौरान 28 करोड़ का मुनाफा हुआ. मुनाफे के मामले में देवघर एयरपोर्ट ने रांची, पटना, दुर्गापुर और दरभंगा एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने मुनाफा कमाने वाले देश के टॉप-19 एयरपोर्ट की सूची जारी की है.

Deoghar News: विमान सेवा शुरू होने के मात्र एक साल बाद ही देवघर एयरपोर्ट ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि देश का कौन सा एयरपोर्ट मुनाफे में है और कौन सा नुकसान में. इस सूची में मुनाफा देने वाले देश के टॉप-10 एयरपोर्ट में देवघर हवाई अड्डा भी शामिल है. देवघर एयरपोर्ट में एक वर्ष के दौरान 28 करोड़ का मुनाफा हुआ. मुनाफे के मामले में देवघर एयरपोर्ट ने रांची, पटना, दुर्गापुर और दरभंगा एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है. लोकसभा में डीएमके के सांसद एसआर पार्थिबन की ओर से पूछे गये प्रश्न पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल विजय कुमार सिंह द्वारा दिये गये जवाब में मुनाफा कमाने वाले देश के टॉप-19 एयरपोर्ट की सूची प्रस्तुत की गयी.

इस सूची में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित देवघर एयरपोर्ट सातवें स्थान पर है. पहले स्थान पर कोलकाता, दूसरे स्थान पर चेन्नई, तीसरे स्थान पर कालीकट, चौथे स्थान पर पुणे, पांचवें स्थान पर गोवा, छठे स्थान पर त्रिची एयरपोर्ट है. इसी तरह आठवें स्थान पर श्रीनगर, नौवें स्थान पर जुहू और 10वें स्थान पर कोयंबटूर है. मुनाफा देने के मामले में रांची, पटना, दुर्गापुर और दरभंगा एयरपोर्ट का नाम दूर-दूर तक नहीं है. वहीं, अगरतला, हैदराबाद, देहरादून, विजयवाड़ा, दिल्ली सफदरगंज, तिरुपति, भोपाल, वडोदरा, वाराणसी और इंफाल में स्थापित एयरपोर्ट नुकसान में है.

  • रांची, पटना, दुर्गापुर और दरभंगा को छोड़ा पीछे

  • एक साल में देवघर एयरपोर्ट को 28 करोड़ का मुनाफा

  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी की सूची

12 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन

12 जुलाई 2022 में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. एक वर्ष के दौरान देवघर से कोलकाता, दिल्ली, रांची और पटना के लिए उड़ानें शुरू हो गयी हैं. 70,000 से अधिक यात्रियों ने अलग-अलग जगहों के लिए देवघर से यात्रा की है, जबकि देवघर में अभी नाइट लैंडिंग की भी सुविधा नहीं हो पायी है, बावजूद बड़ी संख्या में यात्रियों के आवागमन से कई एयरलाइंस कंपनियों का झुकाव अब देवघर एयरपोर्ट की ओर होने लगा है.

मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी उड़ानें जल्द

देवघर एयरपोर्ट से आने वाले समय में मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी उड़ानें शुरू करने की तैयारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा की जा रही है. देवघर एयरपोर्ट से देवघर सहित भागलपुर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, गिरिडीह, कोडरमा, जमुई और बांका से यात्रियों का आवागमन हो रहा है. श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं को भी देवघर आने में सहूलियत हो रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के माध्यम से इस इलाके के छात्रों, व्यापारियों, रोगियों और नौकरी करने वाले लोगों के लिए काफी सुगम यात्रा प्रदान की है. महज एक वर्ष में ही देश के टॉप-10 मुनाफा देने वाले एयरपोर्ट में देवघर एयरपोर्ट का शामिल होना गर्व की बात है. देश के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालुओं हवाई सेवा शुरू होने से देवघर पहुंच रहे हैं. आने वाले समय में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों के लिए देवघर एयरपोर्ट हवाई सेवा शुरू होनेवाली है.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Also Read: देवघर में खुलेगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी! राज्य सरकार से होगी बात, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आश्वासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें