20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News: शिव बारात से पहले बदल गये देवघर के नगर थाना प्रभारी, विक्रम प्रताप सिंह को कमान

Deoghar News: डीआइजी ने कहा कि दो वर्ष के बाद महाशिवरात्रि पर शिव बरात निकल रही है. देशभर से लोग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने व शिव बरात में भी शामिल होंगे. इस वजह से शहर में भारी भीड़ होगी.

महाशिवरात्रि मेला से एक दिन पहले देवघर नगर थाना प्रभारी को बदल दिया गया. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने आदेश जारी कर जसीडीह थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह को नगर थाना प्रभारी नियुक्त किया. दो पुलिस वालों की मौत के बाद से इस तबादले को लेकर शहर में कई तरह की चर्चा है. सारवां अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार को जसीडीह थाना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

विक्रम प्रताप सिंह ने संभाला नगर थाना प्रभारी का पद

शुक्रवार को दोपहर में विक्रम प्रताप सिंह ने नगर थाना में योगदान दिया और कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त कर लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना प्राथमिकता होगी. थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाकर विशेष रणनीति बनाकर टीम वर्क के तौर पर काम करेंगे. विक्रम प्रताप सिंह पहले भी नगर थाना प्रभारी के पद पर रह चुके हैं.

पुलिसकर्मियों को भक्तों से बेहतर व्यवहार की दी नसीहत

उधर, महाशिवरात्रि पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआइजी सुदर्शन मंडल व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने डाबरग्राम पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. डीआइजी ने कहा कि दो वर्ष के बाद शिव बरात निकल रही है. देशभर से लोग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने व शिव बरात में भी शामिल होंगे. इस वजह से शहर में भारी भीड़ होगी.

Also Read: Shiv Barat Deoghar Route: देवघर में इस मार्ग से निकलेगी शिव बारात, डीसी व एसपी ने किया रूट लाइन का निरीक्षण
पुलिसकर्मियों से बोले डीआइजी – भक्तों के साथ करें बेहतर व्यवहार

उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि भक्तों के साथ बेहतर व्यवहार करें, ताकि भक्त देवघर से बेहतर संदेश लेकर जायें. पत्रकारों से बात करते हुए डीआइजी ने कहा कि शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण व पूजा-अर्चना कराना एक बड़ी जिम्मेवारी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.

2800 सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति

इसके लिए जैप व आइआरबी के विभिन्न इकाइयों सहित राज्य के दूसरे अन्य जिलों के जिला बल, रैप, आरएएफ, बीडीडीएस, एटीएस, क्यूआरटी, श्वान दस्ता, महिला लाठी बल के साथ लगभग 2,800 सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्ति होंगे. इनके अलावा जिले के भी पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे.

Also Read: Deoghar Shiv Yatra: देवघर में शिव बारात पर झारखंड हाईकोर्ट का फैसला, प्रशासन के तय रूट से ही निकलेगी यात्रा
रैफ की भी एक कंपनी मंगवायी गयी : एसपी

एसपी ने कहा कि महाशिवरात्रि देवघर के लिए एक बड़ा आयोजन है. श्रद्धालुओं को जलार्पण व दर्शन कराना पुलिस के लिए काफी चुनौती है. इसके लिए पर्याप्त मात्रा ऑफिसर व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. रैफ की एक कंपनी भी मंगवायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें