25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : कार्तिक पूर्णिमा में डेढ़ लाख भक्तों ने किया बाबा का जलार्पण, जया किशोरी ने भी किया दर्शन

कार्तिक पूर्णिमा पर प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी देवघर पहुंची व बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाबा मंदिर में पूरी सुरक्षा के बीच उन्हें गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया व पूजा-अर्चना की.

देवघर : कार्तिक पूर्णिमा व सोमवारी के खास संयोग का असर बाबा मंदिर में भी दिखा. पूर्णिमा तिथि पर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान करीब डेढ़ लाख भक्तों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. अत्यधिक भीड़ होने के कारण बाबा मंदिर का पट रात करीब आठ बजे बंद किया गया. वहीं सुबह से लेकर शाम चार बजे तक करीब छह हजार लोगों ने शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर जलार्पण किये. इससे पहले कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा मंदिर का पट तय समय सुबह चार बजे खुला. इसके बाद बाबा की सरदारी पूजा सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने की. सरदारी पूजा के समापन के बाद आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. भीड़ के कारण भक्तों को मानसरोवर स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए फुटओवर ब्रिज से संस्कार मंडप से गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था जारी रही. इस दौरान बोल बम व जय शिव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. बिहार, बंगाल व झारखंड से बड़ी संख्या में भक्त बाबा मंदिर पहुंचे व जलार्पण किये.


शीघ्रदर्शनम की कतार हुई लंबी, भीड़ कंट्रोल करने के लिए कई बार बंद करने पड़े काउंटर

अत्यधिक भीड़ के कारण शीघ्रदर्शनम की कतार में भी लोगों को पूजा करने में दो से तीन घंटे का समय लगा. इस दौरान कतार बाबा मंदिर से निकल कर कतार का फेरा लगते हुए वीआइपी गेट होते हुए सरदार पंडा लेन तक पहुंच गयी थी. दूसरी ओर कूपन वाली कतार व आम कतार के मिलने का प्वाइंट पर भक्तो को काफी परेशानी हो रही थी. आम कतार से आ रहे लोग कूपन वाली कतार को किनारे कर आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दंडाधिकारी डॉ पंकज कुमार व पुलिस अधिकारी करीब दो घंटे खड़े रहकर दोनों कतार को आगे बढ़ाने में लगे रहे. कई बार जाम के कारण कूपन के काउंटर को बंद तक करना पड़ा. भीड़ के कारण काउंटर को दो घंटे पूर्व शाम चार बजे ही बंद कर दिया गया. इस दौरान कुल 5806 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किये.

बाबा बैद्यनाथ के दर पर पहुंची जया किशोरी

कार्तिक पूर्णिमा पर प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी देवघर पहुंची व बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाबा मंदिर में पूरी सुरक्षा के बीच उन्हें गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया व पूजा-अर्चना की. जया किशोरी दिल्ली से फ्लाइट से देवघर पहुंची थी. वह देवघर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंची व मंदिर में पूजा कर सड़क मार्ग से भागलपुर के लिए रवाना हो गयीं. भागलपुर में वह एक सप्ताह तक प्रवचन देंगी. उन्हें पूजा कराने के दौरान जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मंदिरों में की पूजा-अर्चना, ये है मान्यता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel