12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : कल बाबा बनेंगे दूल्हा, निकलेगी भव्य शिव बारात

बुधवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पूरे बारात रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को कई निर्देश दिये.

देवघर : आठ मार्च को महाशिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा देवघर में शिव बारात निकाली जायेगी. शिव बारात को लेकर पूरा देवघर सज-धजकर तैयार है. देवघर में अयोध्या की तर्ज पर लाइट से शंख मोड़ व शिवलोक के पास श्रीराम मंदिर बनाया गया है. पूरे देवघर दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस वर्ष बारात में कुल 45 देवी-देवता सहित सात दैत्यों की झांकी को शामिल किया जायेगा. साथ ही पांच पात्र राक्षस व डाकिन के रूप में बारात में भ्रमण करेंगे. इस वर्ष बारात का मुख्य आकर्षण का केंद्र तंबकासुर रहेगा.इस वर्ष शिव बारात में भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे व पवन सिंह बारात में भ्रमण करेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ सभी कलाकार खुली जीप में बारात में भ्रमण करेंगे. महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सेवायत सुनील खवाड़े ने बताया कि शिव बारात में 60 घोड़े, छह ऊंट व आठ बग्घियां शामिल होंगी. इसके साथ ही 20 अलग-अलग शहरों के बैंड पार्टी, भांगड़ा, 41 गेट लाइट, पुरुलिया से प्रसिद्ध छऊ नृत्य की टीम शिव बारात की शोभा बढ़ायेगी. फव्वारा चौक, बजरंगी चौक व शिवलोक के बीच में बड़े स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रसारण की सुविधा रहेगी. इस वर्ष बारात को व्यवस्थित तरीके से भीड़ से निकालने के लिए क्राउड मैनेजमेंट की टीम लगी रहेगी. बुधवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पूरे बारात रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को कई निर्देश दिये.

शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम से निकलेगी बारात

शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम से निकलकर फव्वारा चौक, रामजानकी मंदिर, बाजला चौक होते हुए बजरंगी चौक व राय एंड कंपनी मोड़ से टावर चौक होते हुए आजाद चौक, बड़ा बाजार, भैरो बाजार, बुधराम साह चौक, एसबी राय रोड, अवंतिका गली, कन्या पाठशाला, लक्ष्मी मार्केट गेट होते हुए फव्वारा चौक से बारात विद्यापति चौक से बृजबिहारी लेन व बुधराम साह लेन से नरसिंह टॉकिज से शिक्षा सभा चौक व चांदनी चौके से बैद्यनाथ लेन के जरिये मंदिर पूरब गेट में प्रवेश कर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें