12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के बाबा मंदिर आगमन से दो घंटे पहले से ही रोक दी जायेगी श्रद्धालुओं की इंट्री

पीएम मोदी 12 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने बाबा मंदिर आएंगे. इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. पीएम के आगमन के दो घंटे पहले पूरे मंदिर परिसर को खाली करा दिया जायेगा. श्रद्धालुओं की इंट्री पीएम के वापसी के बाद ही होगी.

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने बाबा मंदिर आयेंगे. पीएम के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है. मंदिर प्रशासन ने प्रशासनिक भवन के रंगरोगन से लेकर वीआइपी गेट पर बने मार्बल के तोरण द्वार की सफाई कराना शुरू कर दिया है. वहीं प्रशासनिक भवन प्रवेश करते ही पीएम के हाथ-पैर धोने के लिए चेंजिंग रूम बनाने की भी तैयारी चल रही है.

मुख्य प्रबंधक ने सफाई विभाग के साथ की बैठक

सोमवार को बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने पीएम के आगमन को लेकर मंदिर सफाई प्रभारी प्रदीप झा के साथ बैठक की. उन्होंने सफाई प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम के आगमन के दो घंटे पहले पूरे मंदिर परिसर को खाली करा दिया जायेगा. आम लोगों की इंट्री पीएम के वापसी के बाद ही होगी. इस दो घंटे के अंदर मंदिर परिसर समेत सभी मंदिरों को पूरी तरह से साफ करना है. उसके बाद पूरे परिसर में कारपेट बिछा दिया जायेगा. पीएम के मंदिर में रहने तक दो सफाई कर्मचारी मंदिर परिसर में रहेंगे. उनका मुख्य काम सफाई पर नजर रखना होगा. साथ ही पीएम के हाथ धोने के लिए बनाये गये चेंजिंग रूम के आसपास भी किसी तरह की गंदगी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं जल्द ही इसके लिए मंदिर में मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लेने की बात कही. मौके पर मंदिर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, अधीक्षक सोना सिन्हा, सफाई इंचार्ज राजीव झा, राजाराम आदि मौजूद थे.

डीसी ने एयरपोर्ट एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

वहीं, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर एयरपोर्ट, बाबा बैद्यनाथ मंदिर और देवघर कॉलेज मैदान की विधि व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजाम को समय पर दुरुस्त करने और कहीं से कुछ भी कमी नहीं रहे, इसको लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों और जिला स्तर के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज तक रास्ते में सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है. डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्धारित रुट लाइन में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हो. कहीं से कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट और देवघर कॉलेज में वाहनों की पार्किंग की पुख्ता तैयारी करें. क्योंकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देनजर दोनों ही जगहों पर ठोस तैयारी रहें ताकि कहीं भी जाम की स्थिति नहीं हो.

Also Read: Deoghar Airport: मुंबई और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा जल्द होगी शुरू, इंडिगो ने MCA को भेजी स्लॉट की सूची

एयरपोर्ट अधिकारियों को दिया निर्देश

डीसी ने एयरपोर्ट ऑथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट उदघाटन की तैयारी में गुणवत्ता और प्रधानमंत्री की सुरक्षा मानकों को खास ख्याल रखें. सभा स्थल पर बन रहे मंच और पंडाल की गुणवत्ता पर ध्यान रखें. इस बैठक में एसपी सुभाष चंद्र जाट, नगर आयुक्त शैलेंद्र लाल, डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद, एसी चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, एसडीओ देवघर अभिजीत सिन्हा, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी, डीपीआरओ रवि कुमार, एसडीपीओ देवघर पवन कुमार, डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी विवेक कुमार, डीएसपी मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा, एनडीसी परमेश्वर मुंडा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, विद्युत अभियंता, बीडीओ देवघर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Posted By: Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें