13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Special Trains: होली पर रेलवे ने दिया तोहफा, इन रूटों पर चलेगी ट्रेन

होली के देखते हुए रेलवे ने आठ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन यूपी और बिहार के लिए चलेगी.

देवघर : रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में आठ होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेनें रांची और गोरखपुर, शालीमार और दरभंगा, टाटानगर और सहरसा (दो होली स्पेशल), रांची और जयनगर, रांची और पूर्णिया तथा टाटानगर और बरौनी जंक्शन (दो होली स्पेशल) के बीच चलेंगी. इसके अंतर्गत 08821 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल 22 मार्च (01 ट्रिप) तथा 08822 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल 24 मार्च को 05.00 बजे (01 ट्रिप) गोरखपुर से प्रस्थान करेगी. यह मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 08825 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल 23 मार्च (01 ट्रिप) तथा 08826 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल दरभंगा से 24 मार्च को प्रस्थान करेगी, जो मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी. 08819 टाटानगर-सहरसा होली स्पेशल 23 मार्च तथा 08820 सहरसा-टाटानगर होली स्पेशल 24 मार्च को प्रस्थान करेगी और जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी. 08838 रांची – जयनगर होली स्पेशल 23 मार्च को रांची से तथा 08839 जयनगर-रांची होली स्पेशल जयनगर से 24 मार्च को प्रस्थान करेगी और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी. 08849 रांची-पूर्णिया होली स्पेशल 23 मार्च को रांची से तथा 08850 पूर्णिया-रांची होली स्पेशल 23 मार्च को पूर्णिया जंक्शन से प्रस्थान करेगी और मधुपुर व जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी.

18 मार्च से चल रही है स्पेशल ट्रेन

08853 टाटानगर-सहरसा त्रि-साप्ताहिक होली स्पेशल 18 मार्च से पांच अप्रैल के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टाटानगर से तथा 08854 सहरसा-टाटानगर त्रि-साप्ताहिक होली स्पेशल19 मार्च से 06 अप्रैल के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी तथा मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 08855 टाटानगर-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल 19 मार्च से दो अप्रैल के बीच प्रत्येक मंगलवार को टाटानगर से तथा 08856 बरौनी-टाटानगर साप्ताहिक होली स्पेशल 20 मार्च से 03 अप्रैल के बीच प्रत्येक बुधवार प्रस्थान करेगी और मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 08857 टाटानगर-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल 29 मार्च से 19 अप्रैल के बीच प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से तथा 08858 बरौनी-टाटानगर साप्ताहिक होली स्पेशल 30 मार्च से 20 अप्रैल के बीच प्रत्येक शनिवार को बरौनी जंक्शन से प्रस्थान करेगी और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें