22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर सज-धजकर तैयार बाबानगरी, देवघर में चारों ओर गूंज रहा नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार (8 मार्च 2024) को बाबा बैद्यनाथ दूल्हा बनेंगे और माता पार्वती संग विवाह रचायेंगे. इसक लिए बाबानगरी सज-धजकर तैयार है. बाबानगरी में नम: शिवाय गूंज रहा है.

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार (8 मार्च 2024) को बाबा बैद्यनाथ दूल्हा बनेंगे और माता पार्वती संग विवाह रचायेंगे. इसके लिए बाबानगरी देवघर सज-धजकर तैयार है. बाबानगरी में चारों ओर नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय की गूंज है.

Maha Shivratri In Deoghar
मनोकामना लिंग के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालु.

अयोध्या की तर्ज पर लाइट से राम मंदिर बनाया गया है. चारों ओर नम: शिवाय की गूंज है. बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

Maha Shivratri In Deoghar
बाबा मंदिर की ओर बढ़ते श्रद्धालु.

शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम से भव्य शिव बारात निकलेगी. इसका मुख्य आकर्षण तंबकासुर होगा, जो नशामुक्ति का संदेश देगा. रात में बैद्यनाथधाम मंदिर में बाबा की विशेष चतुष्प्रहर पूजा का आयोजन किया जायेगा.

Maha Shivratri In Deoghar
भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए मंदिर की ओर जाते भक्त.

बाबा भोलेनाथ इस विशेष पूजा में दूल्हा बनेंगे तथा विग्रह पर सिंदूर अर्पित किया जायेगा. इसे पहले गुरुवार को भीतरखंड कार्यालय स्थित राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर बाबा मंदिर, मां पार्वती मंदिर सहित अन्य मंदिरों से खोले गये पंचशूलों की पूजा की गई.

Maha Shivratri In Deoghar
देवघर में बाबा मंदिर की ओर बढ़ते श्रद्धालु.

पूजा के दौरान खास प्रकार के जल व पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद भारी मात्रा में फूल, माला व भोग अर्पित किये गये. उपचारक ने एक-एक कर सभी पंचशूलों में कागज में लिखित मंत्र को कपड़े के साथ बंधवाया.

Maha Shivratri In Deoghar
महाशिवरात्रि पर बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब.

शुक्रवार को हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है. देश के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु मनोकामना लिंग के दर्शन के लिए बाबाधाम पहुंचे हैं.

Maha Shivratri In Deoghar
आज दूल्हा बनेंगे बाबा भोलेनाथ.

महाशिवरात्रि के मौके पर गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नेतृत्व में शाम छह बजे केकेएन स्टेडियम से शिव बारात निकलेगी. बारात में भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, पवन सिंह और अम्रपाली दुबे भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें