देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देवघर में थे. जहां उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत संताली और अंगिका से की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने लोगों को कंगाल करनेवाली राजनीति की. देश परिश्रम की पराकाष्ठा से आगे बढ़ेगा. पहले राजनीतिक नारे में ही आदिवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब और महिलाएं आते थे, इनका नंबर भी पीछे होता था. आज सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास केवल नारा नहीं है.
निष्ठा, नीयत और परिश्रम ने परिणाम दिया है. जिसका नंबर पहले अंत में आता था, आज हमारी प्राथमिकता में है. आज देश में काम हो रहा है. दफ्तर भी वही है, अफसर भी वही हैं. ये काम पहले होने चाहिए, लेकिन किसने रोका था. कुछ ऐसी सरकारें होती हैं, जिनके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव होता है. सत्ता इनके लिए मूल मंत्र होती है, वही प्राथमिकता होती है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामने आज एक चुनौती है. उन्होंने बिना किसी विरोधी दल का नाम लिये कहा कि कुछ लोग आज शॉर्ट कट की राजनीति कर रहे हैं. ऐसी राजनीति दूरगामी परिणाम नहीं देगी. परिश्रम का विकल्प नहीं है. जिस देश में शॉर्ट कट की राजनीति होती है, वहां शॉर्ट-सर्किट होता है, देश-समाज तबाह होता है. वोट बैंक के लिए लोक-लुभावने नारे दिये जाते हैं. जनता को बहलाया जाता है. बिजली शॉ र्टकट से पैदा नहीं होती. हाइवे नहीं बनते और एम्स नहीं बनते. हर जिले में मेडिकल कॉलेज नहीं बनता.
भाजपा की सरकार गांव-गरीब का ख्याल रखती है. झारखंड में 12 लाख गरीब परिवार को पक्का मकान दिया. कोरोना की महामारी में मुफ्त वैक्सीन और अनाज दिया. झारखंड से आयुष्मान योजना की शुरुआत की और 12 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया. यहां के गरीबों के 1400 करोड़ रुपये इलाज में बचाये. यह पैसा झारखंड के लोगों की जेब में बचा. लोग या तो पैसे खर्च करते या इलाज नहीं कराते. ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देवघर में भाजपा की ओर से आयोजित अभिनंदन रैली में कहीं.
Posted By: Sameer Oraon