18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: PM मोदी Deoghar AIIMS के 250 बेड वाले अस्पताल व ऑपरेशन थिएटर का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एम्स के 250 बेड का अस्पताल व दो ऑपरेशन थिएटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके साथ एकेडमिक ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर अस्पताल पूरी तरह तैयार हो चुका है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को 200 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी.

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एम्स के 250 बेड का अस्पताल व दो ऑपरेशन थिएटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके साथ एकेडमिक ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर अस्पताल पूरी तरह तैयार हो चुका है. एम्स के 250 बेड के अस्पताल में फिलहाल वैसे मरीजों को भर्ती किया जायेगा, जिन्हें एम्स ओपीडी के डॉक्टर भर्ती के लिए लिखेंगे. ओपीडी में जो विभाग संचालित हैं, उन विभाग के संबंधित बीमारियों का अस्पताल में इलाज किया जायेगा.

200 तरह की जांच की सुविधा

अस्पताल में अभी इमरजेंसी सुविधा बहाल नहीं हो पायेगी, लेकिन रूटीन ऑपरेशन की सुविधा होगी. अस्पताल में भर्ती होनेवाले मरीजों को आवश्यकतानुसार 200 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी. एम्स के अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को दो हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा. उन्हें 25 रुपये प्रति मरीज बेड चार्ज शुल्क भी चुकाना होगा. दो हजार रुपये की राशि से जांच का शुल्क कटौती होगा. जांच का शुल्क भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय सीजीएचएस से बेहद रियायत दर पर निर्धारित है. अगर मरीज तीन दिन में ही ठीक हो जायेंगे, तो उन्हें दो हजार रुपये में तीन दिन का बेड चार्ज की राशि व जांच शुल्क की राशि कटौती कर शेष राशि वापस कर दी जायेगी. एम्स में भर्ती मरीजों को शुरू से भोजन की सुविधा दी जायेगी. सभी बेड में सेंटरलाइज ऑक्सीजन पाइप है.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन को लेकर रूपरेखा तैयार, 1.50 लाख लोग करेंगे वेलकम

100 से अधिक डॉक्टर देंगे अस्पताल में सेवा

देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज पहले ओपीडी में दिखायेंगे. ओपीडी में जिस प्रकार मरीज रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उस अनुसार रजिस्ट्रेशन करायेंगे. ओपीडी के संबंधित विभाग के डॉक्टर जब उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता बतायेंगे, तो दो हजार रुपये जमा करने के बाद उनका भर्ती कार्ड बन जायेगा. इस भर्ती कार्ड से मरीज अस्पताल में भर्ती हो जायेंगे. ओपीडी में संचालित विभाग के अधीन अस्पताल में उन मरीजों का इलाज होगा. अस्पताल में 100 से ऊपर डॉक्टर मरीज के इलाज में रहेंगे. अभी सुपर स्पेशलिस्ट विभाग का इलाज नहीं हो पायेगा.

Also Read: झारखंड CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा ये तंज

दिसंबर से होगा सुपर स्पेशियलिटी विभाग में इलाज

निदेशक डॉ सौरभ ने बताया कि दिसंबर तक एम्स के सभी 750 बेड के अस्पताल चालू हो जायेंगे. दिसंबर से अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी विभाग में इलाज शुरू होगा, जिसमें यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कैंसर, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी आदि शामिल हैं. सभी प्रकार की मशीनें लग जायेंगी. दिसंबर तक संबंधित विभाग के डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी.

Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन का खूंटी एसडीएम सैयद रियाज अहमद को सस्पेंड करने का निर्देश, यौन उत्पीड़न का है आरोप

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें