18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : घर का ताला तोड़ कर रुपये व आभूषण की चोरी

देवघर नगर थानांतर्गत वीआइपी चौक के समीप स्थित मॉल के सामने के एक चाय-पान की गुमटी का ताला तोड़कर शनिवार रात को चोरों ने रुपये सहित बैटरी-इनवर्टर व अन्य सामान की चोरी कर ली.

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया चरचम्बा स्थित एक घर का ताला तोड़ कर चोरों ने रुपये सहित जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर गृहस्वामी बबलू कुमार दास ने अज्ञात चोर के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 16 फरवरी को घर में ताला बंद कर परिवार के साथ वह ससुराल गया था. देर रात एक बजे से अहले सुबह चार बजे के बीच उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 15000 रुपये सहित दो भर सोना, 500 ग्राम चांदी व उसके सारे शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की चोरी कर ली. सुबह में गांव के लोगों ने घर का ताला टूटा देख उसे घटना की सूचना दी. इसके बाद तुरंत वह अपने घर पहुंचा तो सभी दरवाजे का ताला टूटा पाया. घर के अंदर का सामान भी बिखरे पड़े थे. वहीं रुपये सहित जेवरात व सामान गायब पाया. इस संबंध में मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस पड़ताल में जुटी है.

नंदन पहाड़ इलाके में टोटो चालक से छिनतई, थाने में शिकायत

देवघर में रहकर टोटो चलाने वाले जमुई जिले के एक व्यक्ति से बाइक सवार तीन बदमाशों ने शनिवार रात करीब 10:30 बजे नंदन पहाड़ इलाके में रोककर रुपये सहित मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में उक्त टोटो चालक चकाई थाना क्षेत्र के कियाजोरी निवासी चेतन यादव शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. उसने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने मिलकर रात में उससे नकद करीब 400 रुपये सहित मोबाइल, आधार कार्ड आदि अन्य सामानों की छिनतई कर ली और उनलोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. घटना के बारे में चेतन ने बताया कि रात में वह नंदन पहाड़ तरफ जा रहा था, तभी बाइक सवार तीन बदमाश उसका पीछा करने लगे. रास्ते में बाइक से उतरकर एक बदमाश जबरन उसके टोटो में बैठ गया व पॉकेट टटोलने लगा. किसी तरह उसे धक्का देकर टोटो चालक ने उतारा, तो पीछे से बाइक सवार उसके दोनों साथियों ने आकर ओवरटेक कर लिया. तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए रुपये सहित मोबाइल, आधार कार्ड आदि अन्य सामान छीन लिया. घटना के बाद वे तीनों बाइक में बैठकर भाग निकले. टोटो चालक ने नगर थाना प्रभारी से मामले में कार्रवाई कराने का आग्रह किया है. हालांकि मौके पर मौजूद ओडी पुलिस पदाधिकारी ने उससे मोबाइल गायब होने का फॉर्म भरवा लिया.

गुमटी का ताला तोड़कर रुपये सहित 70 हजार के सामान चोरी

देवघर नगर थानांतर्गत वीआइपी चौक के समीप स्थित मॉल के सामने के एक चाय-पान की गुमटी का ताला तोड़कर शनिवार रात को चोरों ने रुपये सहित बैटरी-इनवर्टर व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह में हुई, जब वह हर दिन की तरह दुकान खोलने पहुंचा. उसने मामले की सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस जांच करने घटनास्थल पर पहुंची. घटना को लेकर दुकानदार कोरियासा मुहल्ला निवासी देवेंद्र कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि रात को वह हर दिन की भांति दुकान बढ़ाकर घर चला गया. सुबह में दुकान खोलने पहुंचा, तो अपनी गुमटी का ताला टूटा पाया. चोरों ने दुकान के गल्ले से नगद आठ हजार रुपये सहित दुकान में रखा बैटरी, इनवर्टर, बिस्कुट, टॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, साबुन, सर्फ, पुड़िया, सिगरेट व अन्य सामान की चोरी कर ली. मामले की जानकारी होने पर देवेंद्र के करीबी झामुमो महानगर संगठन सचिव रोशन सिंह सहित अन्य परिचित भी पहुंचे. दुकानदार देवेंद्र ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से नगदी रुपये समेत करीब 70 हजार रुपये के सामान की चोरी की है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Also Read : देवघर सदर अस्पताल में जल्द होगी यह व्यवस्था, लोगों को होगा बड़ा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें