22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : श्रावणी मेले में निर्बाध बिजली देने का दावा खोखला, रोजाना ढाई घंटे लिया जायेगा शटडाउन, जानें टाइमिंग

श्रावणी मेले में निर्बाध बिजली देने का दावा खोखला नजर आ रहा है. अब रोजाना ढाई घंटे शटडाउन लिया जायेगा. फ्यूज कॉल व कनेक्शन की समस्या निबटाने का हवाला देकर 24 घंटे में पांच बार आधा घंटा का शटडाउन लिया जायेगा.

Deoghar News: देवघर में श्रावणी मेले के दौरान भी लोगों को बिजली के शटडाउन से राहत नहीं मिलेगी. बिजली विभाग ने मेले के दौरान फ्यूज कॉल के लिए समय निर्धारित कर दिया है. इसके तहत रोजाना पांच बार 30-30 मिनट यानी ढाई घंटे शटडाउन लिया जायेगा. विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत तय समय पर शटडाउन लिया जायेगा और उसी समय के दौरान बिजली से संबंधित समस्याओं का निष्पादन होगा. इसके लिए विभाग ने आवश्यक नंबर भी जारी किये हैं, जिस पर संपर्क कर उपभोक्ता अपनी समस्या दूर कर सकेंगे.

बिजली संबंधित इन कामों के लिए यहां दे सकते हैं सूचना

यह जानकारी कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि जारी किये गये निर्देश के तहत-बिजली उपभोक्ताओं के प्रतिदिन के फ्यूज कॉल, सर्विस लाइन में खराबी, पोल से खराबी, अस्थायी कनेक्शन लेना आदि कार्यों के लिए अपने नजदीकी शिविरों, शिकायत केंद्र और शिकायत केंद्र के मोबाइल नंबर (7479940525, 9060061825 व 7463972204) पर दे सकते हैं. शिकायत दूर करने के लिए विद्युत फीडर बंद करने का समय तय कर दिया गया है.

इन समय में कटेगी बिजली

  • सुबह 8:00 बजे से 8:30 बजे तक

  • सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

  • शाम 4:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक

  • रात 9:30 बजे से रात के 10:00 बजे तक

  • रात 12.30 बजे से रात 1.00 बजे तक

निर्बाध बिजली देने का दावा खोखला

बता दें कि इससे पहले श्रावणी मेला के दौरान निर्बाध बिजली देने की बात कही गई थी, लेकिन प्रशासन और विभाग का यह दावा खोखला नजर आ रहा है. फ्यूज कॉल और कनेक्शन की समस्या निबटाने का हवाला देकर 24 घंटे में पांच बार आधा घंटा का शटडाउन लिया जायेगा.

Also Read: बाबा धाम देवघर में सबसे अलग है मां जगत जननी का मंदिर, तांत्रिक विधि से होती है पूजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें