Energy Transition News : झारखंड का देवघर एयरपोर्ट सौर ऊर्जा से होगा रौशन, पीएम मोदी करेंगे उद्‌घाटन

झारखंड के नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट में सौर ऊर्जा से ही एयरपोर्ट को जगमग किया जायेगा. एयरपोर्ट में बिजली की तमाम जरूरत को पूरा करने के लिए सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. जुलाई महीने से देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू हो जायेगी.

By Rajneesh Anand | June 20, 2022 9:31 PM

जलवायु परिवर्तन के खतरे को देखते सरकार एनर्जी ट्रांजिशन पर जोर दे रही है. ऐसे में रिन्यूबएल एनर्जी के रूप में सौर ऊर्जा का व्यापक स्तर पर प्रयोग देश में बढ़ाया जा रहा है. गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों में सौर ऊर्जा का प्रयोग ना सिर्फ घरों और कार्यालयों को रौशन करने में हो रहा है, बल्कि यहां खेती कार्यों में भी सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाया जा रहा है.

ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करना लक्ष्य

विश्व पर्यावरण के दिवस पर यह घोषणा की गयी है कि ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को कम करने के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ई-व्हिकल की संख्या बढ़ाई जायेगी. 62 बैटरी संचालित गाड़ियों को उपयोग में लाने की घोषणा हुई है, झारखंड के नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट में सौर ऊर्जा से ही एयरपोर्ट को जगमग किया जायेगा. एयरपोर्ट में बिजली की तमाम जरूरत को पूरा करने के लिए सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. जुलाई महीने से देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू हो जायेगी.

सोलर लाइट से रौशन होगा देवघर एयरपोर्ट

जेरेडा (Jharkhand Renewable Energy Development Agency ) के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि देवघर में 600 केवी का पावर प्लांट बन रहा है, जल्दी ही यह पावर प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा और एयरपोर्ट के उद़घाटन के बाद यहां की बिजली की जरूरत को यह पावर प्लांट पूरी करेगा. इसके अलावा एयरपोर्ट रोड भी सौर ऊर्जा से ही रौशन होगा. मुकेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट रोड में कुल 28 सोलर लाइट लगाने का काम जेरेडा को सौंपा गया है. हालांकि अभी यह काम पूरा होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन जेरेडा युद्ध स्तर पर काम करके इसे पूरा कर देगा. देवघर एयरपोर्ट में रूफटाॅप सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. जेरेडा ने देवघर में कई कार्यालयों को भी रूफटाॅप सोलर पावर प्लांट से रौशन किया है और यहां बिजली की सौ फीसदी जरूरतों को इन्हीं सोलर पावर प्लांट के जरिये पूरा किया जा रहा है.

इसके साथ ही सरकारी घोषणा के अनुसार देश के सभी एयरपोर्ट पर बैटरी संचालित गाड़ियों के परिचालन की घोषणा की गयी है. ऐसे में यह संभव है कि देवघर में भी बैटरी संचालित गाड़ियां ही चलायी जाये,ताकि यह एयरपोर्ट पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल हो और कम से कम ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन करे.

झारखंड के अन्य एयरपोर्ट पर भी सौर ऊर्जा को दिया जायेगा बढ़ावा

झारखंड के अन्य एयरपोर्ट पर भी सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है और संभव है कि निकट भविष्य में झारखंड के सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरपोर्ट सौर ऊर्जा से जगमग हों. यह जलवायु परिवर्तन के लिए बेहतर संकेत है.

Next Article

Exit mobile version