धू-धूकर जल गये 1.25 लाख नकद, घर में आग लगने से कई कीमती सामान भी जलकर हुए राख
सारठ के गोपीबांध गांव के एक घर में आग लगने से कई सामान जलकर राख हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि घर में रखे 1.25 लाख नकद जल गये. वहीं बच्चों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र के अन्य कागजात भी जल गये.
सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के गोपीबांध गांव स्थित महेंद्र राव के घर में मंगलवार की देर शाम को अचानक से आग लग गयी, जिसमें लाखों के सामान जल गये. पीड़ित महेंद्र राव ने बताया कि घर के बाहर सोये थे. उसी दौरान अचानक घर के अंदर आग लग गयी. अगल बगल के लोगों में घर से धुआं निकलता देख और हो-हल्ला करने लगे. उठकर घर का दरवाजा खोलकर देखा कि अंदर भीषण आग की लपटें उठ रही हैं. इस बीच हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गये. लोगों ने मोटर पंप लगाकर कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक पलंग, गोदरेज, बक्सा, फ्रिज, टीवी, कूलर, पंखा, कपड़े समेत एक लाख 25 हजार नकद, बैंकों के पासबुक जल गये. महेंद्र राव ने बताया कि आग में संदीप कुमार व आलोक का कई सारे शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागजात भी जल गये. उन्होंने कहा कि घर के कई कीमती उपकरण और सामान भी जलकर राख हो गये. इधर सूचना पाकर सारठ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर लोगों से पूछताछ कर घटना का जायजा लिया. पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है