14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : घरवाले गये थे बाहर, 1.35 लाख की हो गयी चोरी

नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-20 अंतर्गत बृजबिहारी लेन से बुद्धराम साह लेन जाने वाले मार्ग स्थित गली के एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 1.35 लाख रुपये की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-20 अंतर्गत बृजबिहारी लेन से बुद्धराम साह लेन जाने वाले मार्ग स्थित गली के एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 1.35 लाख रुपये की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गृहस्वामी विकास कर्मकार ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. विकास ने बताया कि सात फरवरी की सुबह करीब छह बजे परिवार के साथ वह बिहार के लखीसराय में रिश्तेदार के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए गये थे. शनिवार दोपहर करीब दो बजे वापस लौटे व मुख्य गेट खोलकर अंदर प्रवेश किये, तो पाया कि अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ है. कमरे में प्रवेश करते ही देखा कि गोदरेज व उसके अंदर का लॉकर टूटा हुआ है. लॉकर के अंदर रखे नकद 1.35 लाख रुपये की चोरी कर ली गयी है. जांच में पाया कि ऊपर छत से चोर अंदर आया व सीढ़ी से नीचे उतरा है. मामले में नगर थाने की पुलिस से विकास ने कार्रवाई का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें