Deoghar News : श्रद्धालुओं के बस से 1.75 लाख रुपये व सामान चोरी
मध्य प्रदेश से पूजा करने बाबाधाम पहुंचे श्रद्धालुओं के 1.75 लाख रुपये सहित अन्य सामान बस के अंदर से चोरी होने का मामला सामने आया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ स्थित एक होटल के सामने हुई.
वरीय संवाददाता, देवघर : मध्य प्रदेश से पूजा करने बाबाधाम पहुंचे श्रद्धालुओं के 1.75 लाख रुपये सहित अन्य सामान बस के अंदर से चोरी होने का मामला सामने आया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ स्थित एक होटल के सामने हुई. इस संबंध में रविवार सुबह मध्य प्रदेश के आगर जिले के गंगाराम व सुभान सिंह अन्य श्रद्धालुओं के साथ मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे.
उनलोगों ने बताया कि झोंटा गांव के लोग बस से तीर्थाटन के लिए निकले हैं. उसी क्रम में सभी शनिवार को देवघर पहुंचे. वहीं बमबम बाबा पथ में सड़क किनारे बस को खड़ी की. सामान बस में रखकर वे लोग पास के एक यात्री निवास में सोने चले गये. देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच बस के अंदर रखे यात्रियों के सामान चोरी हो गये. आठ-10 यात्रियों के बैग से करीब 1.75 लाख नकद व अन्य सामान चोरी कर लिये गये. इसमें गंगा राम के 41000 रुपये व सुभान सिंह के 10 हजार रुपये शामिल हैं. सुबह में लोगों ने बस में आकर देखा, तो उनलोगों का बैग सहित रुपये गायब मिले. इस संबंध में पीड़ित श्रद्धालुओं ने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.हाइलाइट्स
नगर थाना क्षेत्र के बमबम बाबा पथ के समीप की घटनाश्रद्धालुओं ने शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है