सेल्समैन का बैग काटकर 1.89 लाख रुपये उड़ाने की प्राथमिकी दर्ज
एक निजी फर्म के सेल्लमैन ने उसका बैग काटकर 1.89 लाख उड़ाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. बताया की वह बाजार में कलेक्शन कर रहा था, इस दौरान बैग काटा गया और उसे पता नहीं चला.
वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत लक्ष्मी मार्केट व गणेश मार्केट में बकाया कलेक्शन के दौरान एक प्रतिष्ठान के सेल्समैन का बैग काटकर उचक्कों ने 189499 रुपये उड़ा लिये थे. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर पीड़ित सेल्समैन पारितोष भट्टाचार्या ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि वह कुंडा थाना क्षेत्र के हाथी पहाड़ टीचर कॉलोनी बंधा मोहल्ले का निवासी है. जिक्र किया है कि चार माह से वह कुसुम सेल्स में बतौर सेल्समैन ऑर्डर व कलेक्शन का काम करता है. 15 नवंबर को गणेश मार्केट में कलेक्शन के क्रम में अज्ञात आरोपित ने उसका बैग काटकर सारी रकम की चोरी कर ली. मां शक्ति ट्रेडर्स में अंतिम कलेक्शन लेने के बाद ओम किराना होते हुए कनक स्टोर में गया. वहीं पता चला कि उसका बैग कटा हुआ है. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद नगर थाना पहुंचकर उसने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है