देवघर : दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत, दूसरा गंभीर, अस्पताल में भर्ती
सदर अस्पताल में मृत युवक के पैंट के पॉकेट को खंगाले जाने पर उसके पॉकेट से पर्स मिला, जिसमें दो आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड में उसका पता गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना व गांव बेंगाबाद अंकित मिला.
देवघर : रविवार की देर रात देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स गेट के समीप रामसागर मोड़ पर दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में 40 वर्षीय एक बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं दूसरे बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. रात करीब 8.30 बजे हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस सेवा से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया.
आधार कार्ड से हुई पहचान
सदर अस्पताल में मृत युवक के पैंट के पॉकेट को खंगाले जाने पर उसके पॉकेट से पर्स मिला, जिसमें दो आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड में उसका पता गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना व गांव बेंगाबाद अंकित मिला. एक संपर्क नंबर मिला, जिसमें ऑन ड्यूटी चिकित्सक कुमार चितरंजन ने संपर्क कर जानकारी दे दी. संपर्क से पता चला कि मृतक का नाम सनोज कुमार चौधरी (40) पिता लखेश्वर चौधरी है. चिकित्सक ने डुमरी एसडीपीओ से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन को बेंगाबाद थाना प्रभारी के माध्यम से सूचना दे दी. खबर लिखे जाने तक परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान देवीपुर थाना क्षेत्र के धोबाना गांव 30 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में की गयी. घटना की जानकारी देवीपुर थाना की पुलिस घायल के परिजनों को फोन कर दी और अस्पताल पहुंचने की बात कही.
Also Read: देवघर : आज बाबा पर चढ़ेगा तिल, लगेगा खिचड़ी का भोग, सुबह 07:16 मिनट में प्रवेश करेगा पुण्यकाल