वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सारवां थानांतर्गत भजलपुर व रायबांध गांव के समीप जंगल झाड़ी में छापेमारी 10 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासारे गांव निवासी राजकुमार मंडल सहित जगतपुर गांव निवासी सुभाष कुमार, अनुज कुमार, पाथरौल थाना क्षेत्र के सरेता गांव निवासी ज्योतिंद्र महरा, मधुपुर के योगीडीह गांव निवासी शकुल दास, पिपरासोल ढाकुटिल्हा गांव निवासी विक्रम कुमार दास, उत्तम कुमार दास, सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी प्रदीप दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी कुंदन कुमार दास व अशोक कुमार दास शामिल हैं. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार इन साइबर आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 15 मोबाइल सहित 23 सिमकार्ड व आठ प्रतिबिंब टारगेट सिमकार्ड जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार साइबर आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल, सिम कार्ड की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि व्हाट्सएप पर पीएम किसान योजना के लाभुकों को एपीके फाइल भेजकर लाभ का झांसा दिलाने की बात कहते हुए व्हाट्सएप हैक कर ठगी की जाती है. वहीं ये लोग फर्जी कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर फो-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते हैं. हाइलाइट्स -15 मोबाइल सहित 23 सिमकार्ड व आठ प्रतिबिंब सिम कार्ड जब्त -आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल, सिम के प्रारंभिक जांच में पता चला कि एपीके फाइल भेजकर वाट्सअप हैक कर करते हैं ठगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है