Deoghar Weather: शनिवार दोपहर तक आसमान साफ रहने के बाद शाम में तेज हवा के साथ देवघर में बारिश शुरू हो गयी. ठंडी हवा के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, रात तक देवघर में 10 एमएम बारिश का रिकाॅर्ड दर्ज किया गया है, जबकि देवघर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री व अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है.
शाम छह बजे के बाद बारिश अधिक तेज हुई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश की संभावना बनी रहेगी. तेज हवा के साथ 19 एमएम बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आयेगी.
Also Read: Deoghar Weather: बाबानगरी देवघर में बारिश से लुढ़का तापमान, फिर होने लगा ठंड का एहसासमौसम सह कृषि वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि इस बारिश से गेहूं के फसलों को अधिक नुकसान पहुंचने की संभावना है. पानी की बूंदों से गेहूं का दाना खराब हो सकता है. जिन किसानों ने गेहूं की कटाई कर ली है वे अविलंब खेताें से फसलों को हटा लें. साथ ही किसान इस बारिश में गेहूं की फसल को लुज स्मट रोग से बचाने के लिए निगरानी करें व रोग ग्रस्त बालियों को तोड़कर जला दें.
दुमका जिले के रानीश्वर में बारिश के साथ वज्रपात से भारतीय स्टेट बैंक कुमिरदहा शाखा स्थित एटीएम के पार्ट्स जल जाने से एटीएम काम करना बंद कर दिया है. एटीएम काम करना बंद कर दिये जाने से कार्डधारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. खराब सामान की मरम्मत होने के बाद फिर एटीएम सेवा चालू हो पायेगा.
दुमका नगर के मसलिया थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव में शनिवार की शाम वज्रपात होने से सात वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से बालक को बेहोशी की हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ठाड़ी निवासी दीपक गोराई का बेटा उमाशंकर गोराई है. परिजनों ने बताया कि शाम में वह घर के सामने था. उस दौरान पास में वज्रपात हुआ तो वह दौड़ कर घर में घुस गया. घर आने के बाद बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में उसे पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत गंभीर बनी है.