Loading election data...

देवघर : आकलन परीक्षा में सफल सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी

देवघर कॉलेज देवघर कैंपस में सोहराय पर्व धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि देवघर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष झा ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. सोहराय पर्व की महत्ता के बारे में समिति के पदाधिकारियों ने बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2024 4:06 AM

देवघर : प्रशिक्षित सहायक अध्यापक की आकलन परीक्षा में सफलता के आधार पर 10 प्रतिशत मानदेय में वृद्धि का लाभ दिया जायेगा. आकलन परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों को परीक्षा फल के प्रकाशन की तिथि 29.09.2023 से 10 प्रतिशत मानदेय का लाभ नियमानुकूल दिया जायेगा. डीइओ के द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर सभी बीइइओ व बीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

देवघर कॉलेज में मनाया गया सोहराय पर्व

देवघर कॉलेज कैंपस में सोहराय पर्व धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि देवघर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष झा ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. सोहराय पर्व की महत्ता के बारे में समिति के पदाधिकारियों ने बताया. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ राजीव रंजन सिंह, डॉ मोतीलाल झा, डॉ संजय कुमार, डॉ इंदु मालती, डॉ अंजनी, डॉ इशाप्रिया किंडो, डॉ अनिमा तिग्गा, डॉ पूजा सोनी, डॉ मीनू बाला, सहायक कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार मरांडी, सर्किल ऑफिसर सुखेन सोरेन, सोनेलाल सोरेन, जूनियर बाबूलाल मरांडी शामिल थे. नववर्ष सह दिसोम सोहराय मिलन समारोह आयोजक समिति के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी, उपाध्यक्ष इनोसेंट हांसदा, कोषाध्यक्ष अनित सोरेन, उप कोषाध्यक्ष पवन कुमार टुडू, सचिव वीरेंद्र हेंब्रम, उपसचिव श्रीजल सोरेन और आदिवासी कल्याण छात्रावास हिंदी विद्यापीठ व आदिवासी कल्याण छात्रावास देवघर कॉलेज के छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाया.

Also Read: देवघर : 600 कॉमर्शियल ट्रैक्टर ट्रेलरों का एक करोड़ रुपये से अधिक रोड टैक्स बकाया

Next Article

Exit mobile version