लोन दिलाने के नाम से 10 महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी

महिलाओं को झांसा देकर हजारों रुपये ले लिये गये. वहीं पैसे लेने के छह माह बीत जाने के बाद भी व्यक्ति द्वारा लोन नहीं दिलवाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 7:27 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी राजेंद्र दास समेत गायत्री देवी, मंजू देवी, फूलमती देवी, सुलेखा देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, सुखिया देवी आदि महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में सभी पीड़ित महिला ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि थाना क्षेत्र के बांक गांव के एक व्यक्ति द्वारा गांव के दर्जनों महिला को झांसा देकर हजारों रुपये ले लिये गये. वहीं पैसे लेने के छह माह बीत जाने के बाद भी व्यक्ति द्वारा लोन नहीं दिलवाया गया. इसे लेकर सभी महिलाओं उसके घर पहुंची, तो उक्त व्यक्ति ने सभी महिलाओं को गाली-गलौज कर भगा दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला के आवेदन पर छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version