अत्यधिक शराब पीने से मौत
मसलिया : प्रखंड के तुड़का गांव में बीते रविवार को अत्यधिक शराब पीने के कारण एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी है़ ग्रामीणों ने बताया कि मसलिया थाना क्षेत्र के लताबनी गांव के 48 वर्षीय बाबूजन मरांडी अपने रिश्तेदार के घर तुड़का आया था. बाबूजन मरांडी अत्यधिक शराब पीने के बाद अपना घर लताबनी […]
मसलिया : प्रखंड के तुड़का गांव में बीते रविवार को अत्यधिक शराब पीने के कारण एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी है़ ग्रामीणों ने बताया कि मसलिया थाना क्षेत्र के लताबनी गांव के 48 वर्षीय बाबूजन मरांडी अपने रिश्तेदार के घर तुड़का आया था. बाबूजन मरांडी अत्यधिक शराब पीने के बाद अपना घर लताबनी जाने के क्रम में जोरिया के समीप वह मृत पाया गया. समाचार लिखे जाने तक थाना में किसी भी स्तर से मामला दर्ज नहीं हुआ है़