कचहरी परिसर से बाइक चोरी
दुमका नगर : कचहरी परिसर से सोमवार को एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय शिकारीपाड़ा के प्रधानाध्यापक किसी काम को लेकर कचहरी आये थे. इस दौरान अपनी पैशन मोटरसाइकिल जेएच 04 एफ 7118 कचहरी परिसर में खड़कर काम के लिये चले गये. जब वह वापस लौटे तो मोटरसाइकिल नहीं थी. काफी […]
दुमका नगर : कचहरी परिसर से सोमवार को एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय शिकारीपाड़ा के प्रधानाध्यापक किसी काम को लेकर कचहरी आये थे. इस दौरान अपनी पैशन मोटरसाइकिल जेएच 04 एफ 7118 कचहरी परिसर में खड़कर काम के लिये चले गये. जब वह वापस लौटे तो मोटरसाइकिल नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो उन्होंने नगर थाने में मामले की जानकारी दी. प्रधानाध्यापक के शिकायत पर नगर थाने की पुलिस बाइक जोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में जुट गयी है.