25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की चार बाइक बरामद

छापेमारी. अपराधियों ने बदल दिये थे सभी बाइक के नंबर प्लेट सारठ पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद की है. पुलिस अब आरोपितों की धर-पकड़ में लगी है. सारठ बाजार : रविवार की देर रात सारठ पुलिस टीम ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के लकड़ाखोंदा, मोहलीडीह व बरमसिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी के […]

छापेमारी. अपराधियों ने बदल दिये थे सभी बाइक के नंबर प्लेट

सारठ पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद की है. पुलिस अब आरोपितों की धर-पकड़ में लगी है.
सारठ बाजार : रविवार की देर रात सारठ पुलिस टीम ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के लकड़ाखोंदा, मोहलीडीह व बरमसिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है. एसडीपीअो अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में सारठ, करौं व चितरा थाना के पुलिस की टास्क फोर्स गठित कर थाना क्षेत्र के लकडाखोन्दा, मोहलीडीह व बरमसिया गांव में छापामारी की गई थी.
बरमसिया गांव के सज्जाद अंसारी के घर से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो (जेएच 10 एबी 9235), आरिफ अंसारी लकडाखोन्दा के घर से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (जेएच 10 एजी 6272) व एक बिना नंबर की बजाज प्लेटिना जब्त की गई है. माेहलीडीह निवासी आलम अंसारी के घर से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो (जेएच 11 इ 7364) जब्त किया है. पुलिस जांच में पता चला कि जब्त सभी बाइक के नंबर बदल दिये गये थे. सारठ क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर का सक्रिय गिरोह काम कर रहा है.
जामताड़ा जिले के भी बाइक चोर इस गिरोह में शामिल हैं. आरोपितों के विरुद्ध सारठ थाना कांड संख्या 85 की धारा 419, 420 व 414 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. इस दौरान पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, थाना प्रभारी एनडी राय, एएस आई ललन कुमार, अखिल अख्तर आदि मौजूद थे. छापामारी में करौं थाना प्रभारी विनोद कुमार, चितरा एएसआई लोहिया उरांव भी शामिल थे.
लकड़ाखोंदा, बरमसिया व मोहलीडीह में रविवार की रात पुलिस ने की छापेमारी
ये बाइक हुईं बरामद
बरामद एक बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर (जेएच 10 एबी 9235) दीपक कुमार दत्ता के नाम से 21 अक्तूबर 2011 को निबंधन कराया गया है. दूसरी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर (जेएच 11ई 7364) की जांच में पता चला यह हीरो कंपनी के पैशन प्लस गाड़ी का नंबर है जो शिकरा मांझी के नाम से छह जुलाई 2009 को निबंधन कराया गया है. तीसरी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर (जेएच 10 एजी 6272) तपन कुमार दास के नाम से 22 नवंबर 2012 को निबंधन कराया गया है. यह नंबर भी स्प्लेंडर का नहीं है. लावारिस अवस्था में मिली तीसरी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर (जेएच 15 जे 2322) भी किसी प्रमोद कुमार मंडल के नाम से 11 अक्तूबर 2014 को निबंधन कराया गया है. यह बाइक भी पैशन प्रो वाहन का नंबर है.
जामताड़ा से भी हैं बाइक चोर गिरोह के सदस्य शामिल
बाइक चोरी का तार जामताड़ा जिला से भी जुड़ा हुआ है. जामताड़ा में भी इस गिरोह के सदस्य शामिल हैं. पुलिस अब आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है. बता दें कि पुलिस बीते दिनों अताउल मियां उर्फ आतो मियां के घर से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की थी. आतो ने पुलिस को बताया था कि उक्त बाइक लकड़ाखोंदा व बरमसिया गांव के सज्जाद अंसारी व आरिफ अंसारी से उन्होंने चोरी की बाइक खरीदी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें