स्कूटी-बाइक के बीच टक्कर, घायल ने दर्ज कराया मामला

देवघर : तीन मई को पानी टंकी के समीप स्कूटी-बाइक के बीच हुई टक्कर मामले में बाइक सवार घायल बेलाबगान निवासी पारस रंजन ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोपाल कृष्ष्ण मंदिर कास्टर टाउन के समीप निवासी स्कूटी चालक पीयूष कुमार व भगवान पैलेस के समीप निवासी अभिषेक कुमार को आरोपित बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 5:42 AM

देवघर : तीन मई को पानी टंकी के समीप स्कूटी-बाइक के बीच हुई टक्कर मामले में बाइक सवार घायल बेलाबगान निवासी पारस रंजन ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोपाल कृष्ष्ण मंदिर कास्टर टाउन के समीप निवासी स्कूटी चालक पीयूष कुमार व भगवान पैलेस के समीप निवासी अभिषेक कुमार को आरोपित बनाया गया है. नगर थाना कांड संख्या 373/17के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है.