पथरगामा में खुला इग्नू का अध्ययन केंद्र
देवघर : गोड्डा स्थित एसबीएसएसपीएस कॉलेज पथरगामा में इग्नू का नया अध्ययन केंद्र खोला गया है. अब इस इलाके के छात्र-छात्राओं को अध्ययन की सुविधा यहीं मिलेगी, उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. उक्त जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सेवाएं प्रभाग, इग्नू नयी दिल्ली से प्राप्त […]
देवघर : गोड्डा स्थित एसबीएसएसपीएस कॉलेज पथरगामा में इग्नू का नया अध्ययन केंद्र खोला गया है. अब इस इलाके के छात्र-छात्राओं को अध्ययन की सुविधा यहीं मिलेगी, उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा. उक्त जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह ने दी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सेवाएं प्रभाग, इग्नू नयी दिल्ली से प्राप्त अधिसूचना के अनुसार इस केंद्र का कोड 87008 होगा.
जिसमें इग्नू के बीपीपी, बीए तथा बी कॉम की पढ़ाई शुरू होगी. जुलाई 2017 सत्र में नामांकन के इच्छुक स्थानीय छात्र अॉनलाइन फार्म में अध्ययन केंद्र कोड में 87008 अंकित कर नामांकन ले सकते हैं. इस अध्ययन केंद्र के समन्वयक अजय कुमार वर्मा को बनाया गया है. ज्ञात हो कि जुलाई सत्र के लिए अॉनलाइन नामांकन बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है.