बदहाली: कभी फुल कट तो कभी हाफ कट रहती है बिजली, लो वोल्टेज व बिजली ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे लोग

देवघर : शहर में बिजली की समस्या नहीं सुधर रही है. प्रतिदिन होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से तो उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं. इसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समुचित वोल्टेज न मिल पाने व ट्रिपिंग के कारण कई उपभोक्ताअों के बिजली उपकरण तो जल चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 8:48 AM

देवघर : शहर में बिजली की समस्या नहीं सुधर रही है. प्रतिदिन होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से तो उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं. इसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समुचित वोल्टेज न मिल पाने व ट्रिपिंग के कारण कई उपभोक्ताअों के बिजली उपकरण तो जल चुके हैं. इस संबंध में उपभोक्ताअों ने बिजली विभाग को शिकायत भी दे रखी है.

मगर परिणाम नहीं निकला है. जबकि पिछले ढाई सालों में सरकार से लेकर बिजली विभाग के आलाधिकारी जीरो कट बिजली मुहैया करने का दावा करती रही है. मगर जीरो कट तो दूर शहरवासियों को कभी फुलकट तो कभी हाफ कट तक बिजली आपूर्ति से संतोष करना पड़ता है. हल्की सी बारिश क्या होती है तो बिजली आपूर्ति की नब्ज थम जाती है. इस परिस्थिति में उपभोक्ताअों को बारिश थमने का इंतजार करना पड़ता है. ताकि जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल हो सके अौर लोग अपने दैनिक कार्यों को निबटाने के साथ मनोरंजन भी कर सकें.

कहते हैं एइ

शहरी क्षेत्र में ट्रिपिंग व ब्रेकडाउन की कहीं कोई समस्या नहीं है. सिस्टम बिल्कुल ठीक चल रहा है. ट्रिपिंग तब होती है जब एक घंटे में छह दफा या उससे अधिक बार लाइन कटे. अगर कहीं ट्रांसफार्मर से फेज उड़ जाये या किसी उपभोक्ता का फ्यूज उड़ जाये तो उसे जोड़ने के लिए तो कुछ देर लाइन कट करना ही पड़ेगा. ऐसे में ट्रिपिंग की बात सही नहीं.

– शेखर सुमन, एइ, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर

Next Article

Exit mobile version