बढ़ती गो हत्या व पशु तस्करी पर जतायी चिंता

देवघर: बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर में भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्द्धन परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विभाग प्रभारी विक्रम सिंह ने की. इसमें जिले में बढ़ती गो हत्या व पशु तस्करी पर चिंता व्यक्त की गयी. गो विकास के लिए गो आधारित कृषि का विकास, किसानों के हितों की रक्षा, गोशालाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 8:48 AM
देवघर: बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर में भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्द्धन परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विभाग प्रभारी विक्रम सिंह ने की. इसमें जिले में बढ़ती गो हत्या व पशु तस्करी पर चिंता व्यक्त की गयी.

गो विकास के लिए गो आधारित कृषि का विकास, किसानों के हितों की रक्षा, गोशालाओं का निर्माण व आधुनिकीकरण करने पर जोर दिया गया. बैठक में जिला संयोजक जीतन राम, जिला सह संयोजक उत्तम सिंह, संजय देव, अनु वर्णवाल, दिलीप कुमार, अटल वाजपेयी, कमलेश तुलस्यान, मनोज सिंह, कमलेश्वर झा, दीपक कुमार शर्मा, अभिषेक मिश्रा, सुनील तुरी, पंकज झा, प्रदीप कुमार, मुरारी सिंह, लाल मोहन पांडेय, सहदेव पोद्दार, नरेंद्र झा, प्रभाष वर्णवाल, निलेश सिंह, मिथिलेश वाजपेयी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version