13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती का बयान. रहूंगी पति के साथ, नहीं जाउंगी कश्मीर

मधुपुर: जिसके साथ जीने-मरने की कसमें खायी थी उससे अलग नहीं रह सकती. मैं अपने पति के साथ पालोजोरी के जमुआ गांव में ही रहूंगी. इसी दृढ़ सोच के साथ शायरा (काल्पनिक नाम) मंगलवार को अदालत में पेश हुई. पुलिस ने कश्मीर के बारामुला जिले के बिझामा से भगायी गयी युवती को उसके प्रेमी के […]

मधुपुर: जिसके साथ जीने-मरने की कसमें खायी थी उससे अलग नहीं रह सकती. मैं अपने पति के साथ पालोजोरी के जमुआ गांव में ही रहूंगी. इसी दृढ़ सोच के साथ शायरा (काल्पनिक नाम) मंगलवार को अदालत में पेश हुई. पुलिस ने कश्मीर के बारामुला जिले के बिझामा से भगायी गयी युवती को उसके प्रेमी के साथ मंगलवार को मधुपुर एसडीजेएम आलोक कुमार के न्यायालय में प्रस्तुत किया.
न्यायालय में 164 के बयान के तहत युवती ने बताया कि वह स्नातक की छात्रा है और बालिग है. सबूत के तौर पर आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र भी प्रस्तुत किये. जिसमें उम्र 22 वर्ष दर्ज है. उसने कहा कि वह जमुआ गांव के अजान मिर्जा से निकाह कर चुकी है. दोनो बालिग हैं और अपनी मरजी से उन्होंने निकाह किया गया है. अपहरण की बात गलत है.
युवती ने कहा कि वह किसी भी हाल में कश्मीर लौटना नहीं चाहती है. जमुआ में अपनी ससुराल में ही रहना चाहती है. न्यायालय ने सारी बातों को सुनने के बाद कहा कि यह जम्मू-कश्मीर पुलिस का मामला है. इसलिए आरोपित युवक को वहां के न्यायालय में प्रस्तुत करें. उसके बाद छह दिन की रिमांड पर जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं युवती को उसके भाई से जिम्मानामा लिखवाने के बाद उसे सौंपा गया है.
लड़की की सलामती के लिए बिझामा थाने के एएसआइ लोधा आमीन से भी जिम्मानामा लिखवाया गया. जिसमें लड़की की सुरक्षा को लेकर मधुपुर न्यायालय को समय-समय पर जानकारी दिये जाने की बात कही गयी है. साथ ही उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं करने की बात भी लिखवायी गयी है. इसके बाद दोनो को जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया.
क्या है मामला
पालोजोरी के जमुआ का अजान मिर्जा कश्मीर घूमने गया था. इसी दौरान वह कश्मीरी युवती शायरा के प्रेम में पड़ गया. लड़की के परिजनों के विरोध करने पर वह मार्च में अजान के साथ भागकर झारखंड चली आयी. यहां देवघर कोर्ट में निकाह कर लिया. उसके बाद से वह अपने पति के साथ यहीं रह रही थी. उधर, उसके पिता ने अजान पर अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसी के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस सोमवार को पोलोजोरी पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें