सत्संग नगर क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण
देवघर : देवनगरी के पर्यटन स्थलों में शुमार सत्संगनगर आश्रम के मुख्य दरवाजे से लेकर सर्किट हाउस तक अवैध दुकाने लगाये जाने के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन आती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की अोर से मंगलवार को सत्संग नगर इलाके में अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाया गया. अभियान […]
जबकि उनके साथ एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी व दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे. अभियान के तहत शहर इलाके में देवघर-रोहिणी मुख्य सड़क किनारे अवैध कब्जा कर लगायी गयी दुकानों व पास की झुग्गियों को हटाया गया. इस दौरान स्थानीय कुछ लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. पहले तो प्रशासन व पुलिस की अोर से उन्हें समझाया-बुझाया गया.
मगर जब वो मानने को तैयार नहीं हुए तो प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया. तब जाकर उपद्रवी शांत हुये. हालांकि उसके बाद आश्रम के मुख्य द्वार व आसपास के इलाके से आसानी से अतिक्रमण हटाया जा सका. उल्लेखनीय है कि आश्रम के आचार्य के जन्मदिवस को लेकर सत्संगनगर इलाके में उत्सव सा नजारा है. इस कारण वहां सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों के जुटने से पिछले कुछ दिनों से उक्त इलाके में जाम की स्थिति बन जा रही है.