श्रावण में श्रद्धालु कर सकेंगे सुविधा केंद्र का उपयोग

देवघर: श्रावणी मेले में इस बार श्रद्धालु सुविधा केंद्र का उपयोग कर सकेंगे. बाबा मंदिर वीआइपी गेट के निकट पाठक धर्मशाला की जगह पर बन रहा सुविधा केंद्र का काम अंतिम चरण में है. मेले से पहले इसे तैयार कर लिया जायेगा. बाबा मंदिर प्रभारी बीके झा ने बताया कि 5.59 करोड़ की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 8:51 AM
देवघर: श्रावणी मेले में इस बार श्रद्धालु सुविधा केंद्र का उपयोग कर सकेंगे. बाबा मंदिर वीआइपी गेट के निकट पाठक धर्मशाला की जगह पर बन रहा सुविधा केंद्र का काम अंतिम चरण में है. मेले से पहले इसे तैयार कर लिया जायेगा. बाबा मंदिर प्रभारी बीके झा ने बताया कि 5.59 करोड़ की लागत से बन रहे सुविधा केंद्र में यात्रियों के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध होगी.

इसके अंडरग्राउंड में बिजली व्यवस्था का कंट्राल रुम, जनरेटर आदि की व्यवस्था होगी. वहीं ग्राउंड फ्लोर पर पुरुष व महिलाओं के लिए बाथरुम, यूरिनल व शौचलय की व्यवस्था के अलावा पूजा-पाठ के सामान की बिक्री के लिए कुछ दुकान बनाया जा रहा है. पहले तल पर यात्री विश्रामालय के अलावा बैंक, एटीएम, रेलवे टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र आदि की व्यवस्था मुहैया कराने पर विचार किया जा रहा है. वहीं दूसरा तल पूरी तरह यात्रियों के लिए ही उपलब्ध रहेगा.

वहीं भविष्य में इसे बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन से जोड़ने का भी विचार चल रहा है. काम अंतिम चरण में है. पूरी उम्मीद हैं कि श्रावणी मेले के पहले इसे चालू कर लिया जायेगा. मंदिर प्रभारी ने बताया कि इसे दो साल में पूरा करने का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन भीड़ के दिनों में काम में दिक्कत होने की वजह से समय को आगे बढ़ाया गया.

Next Article

Exit mobile version