श्रावणी मेले से पूर्व 27 किमी में ही हो पायेगी केबलिंग
देवघर : केंद्र सरकार की आरएपी-डीआरपी योजना के तहत देवघर शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली केबलिंग का काम चल रहा है. पहले फेज में शिवगंगा, बाबा मंदिर व कॉलेज फिडर क्षेत्र में लगभग 27 किमी के दायरे में अंडरग्राउंड केबुल बिछाने का काम चल रहा है. केबुल बिछाये जाने के बाद उससे ट्रांसफार्मर व उपकरणों […]
देवघर : केंद्र सरकार की आरएपी-डीआरपी योजना के तहत देवघर शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली केबलिंग का काम चल रहा है. पहले फेज में शिवगंगा, बाबा मंदिर व कॉलेज फिडर क्षेत्र में लगभग 27 किमी के दायरे में अंडरग्राउंड केबुल बिछाने का काम चल रहा है. केबुल बिछाये जाने के बाद उससे ट्रांसफार्मर व उपकरणों को जोड़कर सावन से पहले मंदिर व आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल करनी है.
इसके लिए शहरी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों व आसपास के इलाकों में गड्ढा खोदकर केबुल डालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. मगर ऊर्जा विभाग व जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला से एक सप्ताह पूर्व तक बाबामंदिर व आसपास के इलाके में केबुल बिछा कर विद्युत उपकरण इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है. ताकि श्रावणी मेला से पहले विद्युत अापूर्ति के लिए टेस्टिंग का काम पूरा हो सके.
उल्लेखनीय है कि पूरे शहरी क्षेत्र में 190 किमी से अधिक की सीमा में अंडरग्राउंड केबुल बिछाया जाना है. ताकि आने वाले दिनों में शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे बिजली के तार का मकड़जाल कहीं नहीं दिखाई दे. इससे थोड़े हवा-पानी या आंधी में बिजली कट करने की समस्या से बिजली विभाग को निजात मिल सकेगा.
