स्टेट बैंक का एटीएम कैशलेस परेशान हैं मधुपुरवासी

देवघर: मधुपुर शहरी क्षेत्र सहित देवघर जिले के सभी इलाकों में एसबीआइ के अधिकांश एटीएम कैशलेस हो गये हैं. आये दिन लोगों को एटीएम से निकासी करने पहुंचे लोगों को मायूस होना पड़ रहा है. इस कारण रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं. इन दिनों एसबीआइ के 99 फीसदी एटीएम में कैश रहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 8:05 AM
देवघर: मधुपुर शहरी क्षेत्र सहित देवघर जिले के सभी इलाकों में एसबीआइ के अधिकांश एटीएम कैशलेस हो गये हैं. आये दिन लोगों को एटीएम से निकासी करने पहुंचे लोगों को मायूस होना पड़ रहा है. इस कारण रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं. इन दिनों एसबीआइ के 99 फीसदी एटीएम में कैश रहता ही नही है. एटीएम शोभा की वस्तु बन गयी हैं. हर एटीएम के सामने नो कैश, एटीएम इज नॉट वर्किंग, अस्थायी तौर एटीएम बंद या लिंक फेल का बोर्ड लगा रहता है.
मधुपुर नगर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन : इस संबंध में मधुपुर नगर भाजपा अध्यक्ष अवनी भूषण के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को आरबीओ एसबीआइ चीफ मैनेजर(प्रशासन) डीएन सहाय को क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा. नेताओं ने कहा कि मधुपुर के प्राय: सभी एटीएम निष्क्रिय हो गये हैं. इस कारण लीड बैंक एसबीआइ के प्रति उपभोक्ताओं का आक्रोश गहराता जा रहा है. नगर भाजपा ने अधिकारियों से कहा है कि एक सप्ताह के अंदर एटीएम की व्यवस्था ठीक करें क्योंकि बैंक की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का सपना फेल हो रहा है. यदि व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे और एटीएम में तालाबंदी करेंगे. जोरदार आंदोलन होगा. जिसकी जवाबदेही बैंक की होगी.
प्रतिनिधिमंडल में प्रमोद विद्यार्थी, गोपी बर्मन, अमर शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, सचिन रवानी, टिमू शर्मा, गोपाल भारद्वाज, गोपाल शर्मा, पप्पूू पांडेय, मुन्ना चौधरी, प्रमोद शर्मा, अरविंद यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version