7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि में अब दूर होगी शिक्षकों की कमी, रोस्टर जारी बहाल होंगे 188 शिक्षक

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध 188 रिक्त पदों पर संविदा पर व्याख्याताओं की नियुक्ति की जायेगी. इनमें से 100 पद अनारक्षित, 16 एससी, 49 एसटी, 17 पद बीसी-1 तथा शेष 6 पद बीसी-2 कोटि के लिए आरक्षित होंगे. विवि प्रशासन ने […]

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध 188 रिक्त पदों पर संविदा पर व्याख्याताओं की नियुक्ति की जायेगी. इनमें से 100 पद अनारक्षित, 16 एससी, 49 एसटी, 17 पद बीसी-1 तथा शेष 6 पद बीसी-2 कोटि के लिए आरक्षित होंगे. विवि प्रशासन ने इसके लिए विज्ञापन निकाल दिया है.

संविदा पर नियुक्ति आरक्षण रोस्टर के मुताबिक होगी. अधिकतम तीन वर्षों के लिए इन्हें नियुक्त किया जायेगा. सहायक प्राध्यापक के लिये जो अहर्ता निर्धारित की गयी है, उसके तहत आवेदक को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की तमाम अहर्ताओं को पूरा करना होगा.

यथा आवेदक को संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ (एसटी-एसी के लिए 50 प्रतिशत) अंकों के साथ उत्तीर्ण रहना, नेट अथवा स्लेट अथवा यूजीसी के 2009 रेगुलेशन के तहत पीएचडी डिग्रीधारी होना अनिवार्य है. मानदेय के रूप में ऐसे चयनित शिक्षक को 600 रुपये प्रति वर्ग अथवा अधिकतम 36000 रुपये मासिक भुगतान किया जायेगा. आवेदक सामान्य अथवा ओबीसी कोटि के आवेदक 1000 रुपये तथा एसटी, एससी अथवा फिजिकल हैंडिकेप्ट कोटि के आवेदक 700 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ 20 जून तक आवेदन कर पायेंगे. यह डिमांड ड्राॅफ्ट कुल सचिव सिकामुर्मू विवि के नाम से देय होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel