बाजार समिति की अोर से सुरक्षा नहीं, भगवान भरोसे व्यवसायी

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति परिसर से सोमवार की रात चोरी गये 3.17 लाख मामले में पुलिस को 48 घंटे बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल मामले में अनुसंधान को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं दूसरी अोर घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी उमेश प्रसाद साह व्यवसाय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 8:08 AM
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति परिसर से सोमवार की रात चोरी गये 3.17 लाख मामले में पुलिस को 48 घंटे बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल मामले में अनुसंधान को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं दूसरी अोर घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी उमेश प्रसाद साह व्यवसाय की मोटी रकम चोरी होने से काफी दुखी हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अौर बाजार समिति प्रबंधन की अोर से परिसर के व्यवसायियों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं है. लोग भगवान भरोसे अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रबंधन की अोर से न कोई पदधिकारी अौर न कोई कर्मचारी ही उनसे हाल-चाल पूछने के लिए उनके दुकान तक पहुंचा. जबकि पिछले कई वर्षों से वह अपना व्यवसाय बाजार समिति में चला रहे हैं.

न सिर्फ मेरा बल्कि दूसरे अन्य व्यवसायियों में भी घटना को लेकर असुरक्षा की भावना घर कर गयी है. घटना के बाद बाजार समिति के दूसरे अन्य व्यवसायी (फल व्यवसायी, आलू व प्याज व्यवसायी आदि)समुचित सुरक्षा न मिल पाने से भयभीत हैं. घटना के घंटो बाद पुलिस पहुंची. दो संदिग्ध को अपने साथ उठा ले गयी. इस संबंध में व्यवसायियों ने बाजार समिति प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया है. प्रस्तुत है इस संदर्भ में व्यवसायियों के बातचीत के अंश .

कहते हैं पणन सचिव
पिछले कई वर्षों से इंद्रप्रस्थ सिक्योरिटी एजेंसी की अोर से बाजार समिति में सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं. पिछले एक माह से मार्केटिंग बोर्ड की बैठक न होने के कारण पहली जून से सुरक्षा गार्ड हट गये हैं. 8-10 जून को बैठक होने की संभावना है. जिसमें नये सिरे से तैनाती पर निर्णय होगा.
– रवि रंजन, पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति, देवघर
कहते हैं थाना प्रभारी
व्यवसायियों के आरोप के बाद पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लाकर पूछताछ की गयी. मगर उनसे कुछ खास हाथ नहीं लगा. फिलहाल उस मामले में अनुसंधान जारी है.
– राजीव रंजन, थाना प्रभारी, कुंडा
कहते हैं व्यवसायी
बाजार समिति परिसर में पहले पुलिस फांड़ी हुआ करता था. उसमें चार-पांच पुलिस कर्मी तैनात रहते थे. मगर पिछले दो-तीन वर्षों से फांड़ी बंद हो जाने व समिति में सुरक्षाकर्मी नहीं है. इससे शराबियों व अड्डेबाजों का जमावड़ा शुरू हो गया है. रात होते ही यहां भय का माहौल बन जाता है.
– लखी चंद, व्यवसायी
बाजार समिति की चहारदीवारी की ऊचाई कम होने के कारण आसानी से कोई भी परिसर फांद कर यहां पहुंच जाता है. वहीं दूसरी अोर परिसर में नशेड़ियों व शराबियों का जमघट लग जाने से व्यवसायी खौफ में रहने को विवश हैं.
-सुनील राउत, व्यवसायी
बाजार समिति परिसर में व्यवसायियों के लिए न कोई सुरक्षा है. न यहां साफ-सफाई की ही अच्छी व्यवस्था है. मजबूर होकर लोग नर्क की जीवन जीने को मजबूर हैं.
– आशीष कुमार, व्यवसायी
बाजार समिति परिसर में सुरक्षा के अभाव में शिव फ्रुट सेंटर में जिस तरह की घटना हुई है. वैसी घटना दूसरे अन्य व्यवसायियों के साथ भी हो सकती है. इसलिए अपने सुरक्षित रहिये वरना लूटा के जाना पड़ेगा.
– राजेश राय, व्यवसायी
सोमवार की रात अज्ञात चोर ने व्यवसायी के गल्ले से उड़ा दिया 3.17 लाख
बाजार समिति की अोर से नहीं है सुरक्षा गार्ड

Next Article

Exit mobile version