मधुपुर स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी एस्केलेटर की सुविधा

मधुपुर: रेलवे स्टेशन में एस्केलेटर सिढ़ी लगाने का काम इसी जून माह से प्रारंभ हो जायेगा. एस्केलेटर लगाने के लिए रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक व दो के बीच सीआइटी ऑफिस के पास की जगह चयनित की गयी है. इसके निकट संचालित स्टॉल को हटा कर आगे किया जायेगा. यह एस्केलेटर सीढ़ी प्लेटफार्म संख्या तीन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 8:44 AM
मधुपुर: रेलवे स्टेशन में एस्केलेटर सिढ़ी लगाने का काम इसी जून माह से प्रारंभ हो जायेगा. एस्केलेटर लगाने के लिए रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक व दो के बीच सीआइटी ऑफिस के पास की जगह चयनित की गयी है. इसके निकट संचालित स्टॉल को हटा कर आगे किया जायेगा. यह एस्केलेटर सीढ़ी प्लेटफार्म संख्या तीन व चार के बीच जीआरपी थाने के पास उतरेगी.

इसके लगने से बुजुर्ग व विकलांग यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में काफी मदद मिलेगी. प्लेटफार्म संख्या एक व दो के पश्चिमी छोर की ओर अतिरिक्त नये यात्री शेड का भी निर्माण किया जायेगा. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा ने कहा कि जून माह में ही एस्केलेटर लगाने का काम प्रारंभ होगा.