profilePicture

आज से होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय विचार वर्ग का सेमिनार, बासुकिनाथ में राष्ट्रीय विचार वर्ग को सफल बनाने का आह्वान

देवघर: स्वदेशी जागरण मंच की बैठक जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के प्रांतीय संयोजक राजेश उपाध्याय ने की. इसमें संताल परगना के दुमका जिला अंतर्गत बासुकिनाथधाम में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय विचार वर्ग को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए हर पहलु पर विस्तार से चर्चा की गयी. मंच के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 8:47 AM
देवघर: स्वदेशी जागरण मंच की बैठक जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के प्रांतीय संयोजक राजेश उपाध्याय ने की. इसमें संताल परगना के दुमका जिला अंतर्गत बासुकिनाथधाम में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय विचार वर्ग को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए हर पहलु पर विस्तार से चर्चा की गयी. मंच के लोगों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया. इस संबंध में प्रांतीय संयोजक राजेश उपाध्याय ने कहा कि बासुकिनाथ धाम के टाटा धर्मशाला में राष्ट्रीय विचार वर्ग सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

इसमें भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के बिहार, ओड़िसा, प बंगाल, असम, मणिपुर, सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश राज्यों के कार्यकर्ता आयेंगे. सभी लोग जसीडीह स्टेशन पर उतर कर सड़क मार्ग से बासुकिनाथ जायेंगे.

बैठक में देवघर जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, विष्णु सिंह, पवन टमकोरिया, राजदेव सिंह, आलोक कुमार, अनित कुमार, निशांत कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, ललित कुमार झा, रोहित मिश्रा, धर्मनाथ कुमार, अनिल झा, कृष्णकांत राय, राजीव सिंह उर्फ बबलू, विजया सिंह, चंदन कुमार, मिथिलेश वाजपेयी, डा महेश कुमार मिश्रा, मंटू, मानवेंद्र सिंह, रीता चौरसिया, विक्रम सिंह, विरेंद्र सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version