भगवान बिरसा के क्रांति की देन है सीएनटी-एसपीटी एक्ट
पालोजोरी: अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बैनर तले बगदाहा के हटिया परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी. सदस्यों ने भगवान बिरसा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष होपना मरांडी ने कि उनके संघर्ष से लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. हमें भी अपने अधिकारों के लिए […]
पालोजोरी: अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बैनर तले बगदाहा के हटिया परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी. सदस्यों ने भगवान बिरसा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष होपना मरांडी ने कि उनके संघर्ष से लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. हमें भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा.
महासभा के केंद्रीय महामंत्री पशुपति कोल ने कहा कि एसपीटी व सीएनटी एक्ट भगवान बिरसा मुंडा जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी व आंदोलनकारी की देन है.
वर्तमान सरकार पूर्वजों के आंदोलन को धता बताते हुए सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों का हक छिन रही है. महासभा इसके विरोध में अपना आंदोलन जारी रखेगा. मौके पर नंद किशोर कोल, जगेश्वर महतो, राजेन्द्र मरांडी, राजीव हेम्ब्रम, रूसीलाल कस्किू, बासुदेव मरांडी सहित अन्य लोग मौजूद थे.