संताल के 16 पुराने टेलीफोन एक्सचेंज एनजीएन में होंगे तब्दील

देवघर : केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के पुराने टेलीफोन एक्सचेंज को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की योजना बनायी है. इन सभी एक्सचेंज को न्यू जेनरेशन नेटवर्क में तब्दील किया जायेगा. इसे देखते हुए संताल परगना क्षेत्र में दुमका एसएसए के अंतर्गत 16 टेलीफोन एक्सचेंज का भौतिक निरीक्षण किया गया है. इनमें देवघर, दुमका, साहिबगंज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 7:53 AM
देवघर : केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के पुराने टेलीफोन एक्सचेंज को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की योजना बनायी है. इन सभी एक्सचेंज को न्यू जेनरेशन नेटवर्क में तब्दील किया जायेगा. इसे देखते हुए संताल परगना क्षेत्र में दुमका एसएसए के अंतर्गत 16 टेलीफोन एक्सचेंज का भौतिक निरीक्षण किया गया है.

इनमें देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा के अलावा मधुपुर, महागामा, महेशपुर राज आदि टेलीफोन एक्सचेंज में नये तरह के हाई टेक्नालॉजी वाले मशीन इंस्टॉल किये जायेंगे. उसके बाद बेसिक फोन के अलावा बीएसएनएल मोबाइल से कॉल करना ज्यादा सुगम हो सकेगा. साथ ही नेटवर्क में समस्या के कारण कॉल ड्राप व नोइजिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी.

कहते हैं टीडीएम
संचार मंत्रालय के निर्देश पर संप क्षेत्र में विभागीय सीजीएम की विशेष नजर है. फिलहाल 16 टेलीफोन एक्सचेंज का भौतिक निरीक्षण किया गया है. उन सभी को जल्द ही न्यू जेनरेशन नेटवर्क से जोड़कर उपभोक्ताअों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास होगा.
पीके सिंह, टीडीएम, दुमका एसएसए

Next Article

Exit mobile version