डीसी ने रोका जिले के 11 पदाधिकारियों का वेतन

देवघर: मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में ऑनलाइन दर्ज करायी गयी शिकायतों के निष्पादन में देवघर के अधिकांश पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं. डीसी अरवा राजकमल ने 11 विभाग के वैसे पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया है, जिनके विभाग में लंबित शिकायतों की संख्या अधिक है. डीसी ने 11 पदाधिकारियों के मार्च व मई माह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 7:54 AM
देवघर: मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में ऑनलाइन दर्ज करायी गयी शिकायतों के निष्पादन में देवघर के अधिकांश पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं. डीसी अरवा राजकमल ने 11 विभाग के वैसे पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया है, जिनके विभाग में लंबित शिकायतों की संख्या अधिक है.

डीसी ने 11 पदाधिकारियों के मार्च व मई माह के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है, इससे संबंधित सूचना पत्र भी देवघर व मधुपुर कोषागार को भी भेज दिया गया है, ताकि निकासी नहीं हो पाये. जिन 11 पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी गयी है, उसमें देवीपुर बीडीओ, देवघर सीओ, सहायक खनन पदाधिकारी, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपाल अभियंता, मधुपुर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुख्यालय डीएसपी, देवघर नगर निगम सिटी मैनेजर(प्रियंका जी), डीइओ, डीएसइ, डीएसओ के नाम शामिल हैं. डीसी ने उक्त पदाधिकारियों को पत्र भेजते हुए कहा है कि लंबित शिकायतें आपलोगों के कार्य के प्रति उदासीनता व अनुशासनहीनता को दर्शाता है, जो अनुचित प्रतीत होता है.

ऐसी परिस्थिति में आपको सकारात्मक सोच की पहल करते हुए सारे लंबित मामलों को शत-प्रतिशत् निष्पादन ससमय करना अनिवार्य था. निर्धारित अवधि से अधिक बीत जाने के बावजूद चार मई को दिये गये आदेश पर भी शत-प्रतिशत संवेदनशीलता नहीं दिखायी गयी, इसलिए मार्च व मई माह के वेतन पर रोक लगायी जाती है.

किनके पास कितनी शिकायतें लंबित
देवीपुर बीडीओ- 11
देवघर सीओ-20
सहायक खनन पदाधिकारी-18
लघु सिंचाई विभाग – 12
मधुपुर पीएचइडी-13
विद्युत विभाग- 14
मुख्यालय डीएसपी-37
देवघर नगर निगम-32
डीएसओ- 11
डीइओ-11
डीएसइ-32

Next Article

Exit mobile version