18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने किया विद्युत ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन

करौं : डिंडाकोली गांव में शनिवार को 200 केवीए का विद्युत ट्रांसफाॅर्मर का उदघाटन श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया. श्रम मंत्री ने कहा कि डिंडाकोली गांव में लोगों के समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि 800 फीट नाला निर्माण, दलित टोला में 15 दिनों के अंदर जलापूर्ति योजना पहुंचेगी. कुशनेश्वर महादेव मंदिर से […]

करौं : डिंडाकोली गांव में शनिवार को 200 केवीए का विद्युत ट्रांसफाॅर्मर का उदघाटन श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया. श्रम मंत्री ने कहा कि डिंडाकोली गांव में लोगों के समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि 800 फीट नाला निर्माण, दलित टोला में 15 दिनों के अंदर जलापूर्ति योजना पहुंचेगी. कुशनेश्वर महादेव मंदिर से गौरीपुर तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

करौं क्षेत्र में एक भी सड़क पक्कीकरण से वंचित नहीं रहेगा. वहीं जामडाबर, चोककियारी घाट पर पुल का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा. डहुआ ,रांधा, चोककियारी, बाराटांड में सडक निर्माण कार्य कराया जायेगा. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह, प्रयाग दास, अविनाश रवानी, अमृत सिंह, अजीत सिंह, उमेश सिंह, निशिकांत सिंह, शिबु सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, हरिबंशी बाउरी, पांडव सिंह, विकास सिंह, अजीत रवानी, ऋषि सिंह थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें