निर्धारित शुल्क जमा करें उद्यमी : डीसी

देवघर : जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न कंपनियों को आवंटित की गयी जमीन के मामले में शनिवार को डीसी ने समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान इंडस्ट्रियल एरिया में कामना प्रींटिंग प्रेस को आवंटित जमीन के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा नहीं करने के मामले में सुनवाई की गयी. इसमें पाया गया कि कंपनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 4:33 AM

देवघर : जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न कंपनियों को आवंटित की गयी जमीन के मामले में शनिवार को डीसी ने समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान इंडस्ट्रियल एरिया में कामना प्रींटिंग प्रेस को आवंटित जमीन के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा नहीं करने के मामले में सुनवाई की गयी. इसमें पाया गया कि कंपनी ने निर्धारित समय पर जमीन के बदले शुल्क जियाडा को जमा नहीं किया है.

डीसी ने संबंधित उद्यमी को निर्धारित शुल्क जल्द जमा करने का निर्देश दिया है, नहीं तो जमीन का आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. इस मौके पर जियाडा के सचिव अनिलसान लकड़ा समेत कामना प्रींटिंग प्रेस के उद्यमी आदि थे.