सेंट्रल प्लाजा के सामने से बाइक चोरी

देवघर : नगर थाना के पीछे सेंट्रल प्लाजा के सामने से चोरों ने एक ग्राहक की विक्टर बाइक उड़ा ली है. घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है. इस संबंध में बावनबीघा मुहल्ला निवासी आशीष गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि वह सेंट्रल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 4:36 AM

देवघर : नगर थाना के पीछे सेंट्रल प्लाजा के सामने से चोरों ने एक ग्राहक की विक्टर बाइक उड़ा ली है. घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है. इस संबंध में बावनबीघा मुहल्ला निवासी आशीष गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि वह सेंट्रल प्लाजा में घटना के पूर्व सामान खरीदारी करने गया था.

इस दौरान उसने बाहर में सड़क किनारे अपने विक्टर बाइक (जेएच 15 बी 4094) को हैंडिल लॉक कर पार्किंग की थी. सामान की खरीदारी कर बाहर आया तो बाइक गायब मिली. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर उसने शिकायत थाना में दी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.